सड़क पर गिट्टी बिछाकर काम ठप, बढ़ी दुश्वारियां

नगर पंचायत के मोहल्ला नासही में हनुमान मंदिर से सूबेदार सिंह के घर तक 100 मीटर इंटरलॉकिग सड़क निर्माण कार्य होने के लिए नौ लाख रुपये का टेंडर हुआ। आरोप है कि उक्त सड़क का निर्माण ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत कराया जा रहा था। गंगा बालू तथा लाल पेटी ईट से पटरी की जुड़ाई की जा रही थी। मानक के विपरीत हो रहे कार्य को देख मोहल्ले वासियों ने विरोध कर दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Dec 2019 09:29 PM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 06:07 AM (IST)
सड़क पर गिट्टी बिछाकर
काम ठप, बढ़ी दुश्वारियां
सड़क पर गिट्टी बिछाकर काम ठप, बढ़ी दुश्वारियां

जागरण संवाददाता, जफराबाद (जौनपुर): नगर पंचायत के मोहल्ला नासही में हनुमान मंदिर से सूबेदार सिंह के घर तक 100 मीटर इंटरलॉकिग सड़क निर्माण कार्य होने के लिए नौ लाख रुपये का टेंडर हुआ। आरोप है कि उक्त सड़क का निर्माण ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत कराया जा रहा था। गंगा बालू तथा लाल पेटी ईट से पटरी की जुड़ाई की जा रही थी। मानक के विपरीत हो रहे कार्य को देख मोहल्ले वासियों ने विरोध कर दिया था। शिकायत पर अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर कार्य कराने वाले ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई। मानक के अनुरूप कार्य करने की कड़ी हिदायत दी। दो सप्ताह से ठेकेदार सड़क पर बड़ी-बड़ी गिट्टी बिछा कर नदारद हो गया है। पैदल व बाइक वाले राहगीर गिट्टी की वजह से गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इस पर आक्रोशित सैयद अलीपुर तथा नासही मोहल्ले के लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान मोहल्ले के सभासद प्रतिनिधि सेराज अंसारी का घेराव कर दिया। अधिशासी अधिकारी ने जल्द ही कार्य पूरा कराने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी