सुरक्षा को लेकर संविदा कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

सुरक्षा आरटीजीएस के माध्यम से आठ माह का मानदेय भुगतान आदि मांगों को लेकर विद्युत संविदा कर्मियों ने रविवार को कार्य बहिष्कार कर दिया। आंदोलन के चलते खेतासराय के बादशाही विद्युत उपकेंद्र से जुड़े पांच फीडरों की आपूर्ति प्रभावित रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Jun 2019 11:49 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2019 11:49 PM (IST)
सुरक्षा को लेकर संविदा कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
सुरक्षा को लेकर संविदा कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

जागरण संवाददाता, खेतासराय (जौनपुर): सुरक्षा, आरटीजीएस के माध्यम से आठ माह का मानदेय भुगतान आदि मांगों को लेकर विद्युत संविदा कर्मियों ने रविवार को कार्य बहिष्कार कर दिया। आंदोलन के चलते खेतासराय के बादशाही विद्युत उपकेंद्र से जुड़े पांच फीडरों की आपूर्ति प्रभावित रही।

जिले के सोंगर, खेतासराय (बादशाही), अहिरो परशुरामपुर, पिलकिछा तथा सरायख्वाजा, कमरुद्दीनपुर के सभी निविदा कर्मी रविवार से वेतन विसंगति को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। उनकी प्रमुख मांगे हैं कि उनके वेतन का भुगतान आरटीजीएस से किया जाए। ईपीएफ स्लिप के साथ ही सुरक्षा के उपकरण दिया जाए, अब तक कई कर्मियों की मौत हो चुकी है। ऐसे में सभी कर्मचारियों को कार्य के दौरान सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान मुख्य संविदा कर्मी सभाजीत यादव, विनोद यादव, सुनील सिंह, भोला प्रजापति, मोहम्मद जमील, जयप्रकाश, राजबहादुर, महाजन, रामाश्रय, पवन यादव, सुरेश, रामचंद्र, सतीराम, खालिद दया राम, बाबूराम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी