शिक्षकों का दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी

अनुदानिक महाविद्यालय व विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ के मड़ियाहूं पीजी कालेज इकाई द्वारा शुक्रवार को दूसरे दिन भी शासनादेश को लागू करने के लिए कार्य बहिष्कार जारी रहा। शिक्षकों का कहना है कि कई वर्षो से लगातार उनका शोषण हो रहा है। कार्य बहिष्कार के दौरान शिक्षक संघ के अध्यक्ष को शिक्षक आचार संहिता उल्लंघन विषयक पत्र कार्यालय अधीक्षक द्वारा प्राप्त कराया गया। जिससे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। शिक्षकों द्वारा प्राचार्य पर तानाशाही का आरोप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 07:07 PM (IST)
शिक्षकों का दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी
शिक्षकों का दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी

जासं, जौनपुर : अनुदानिक महाविद्यालय व विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ के मड़ियाहूं पीजी कालेज इकाई द्वारा शुक्रवार को दूसरे दिन भी शासनादेश को लागू करने के लिए कार्य बहिष्कार जारी रहा। शिक्षकों का कहना है कि कई वर्षों से लगातार उनका शोषण हो रहा है। कार्य बहिष्कार के दौरान शिक्षक संघ के अध्यक्ष को शिक्षक आचार संहिता उल्लंघन विषयक पत्र कार्यालय अधीक्षक द्वारा प्राप्त कराया गया। जिससे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। शिक्षकों द्वारा प्राचार्य पर तानाशाही का आरोप लगाया गया। इस मौके पर मड़ियाहूं पीजी कालेज अध्यक्ष डा.सुशील कुमार मिश्र, महामंत्री डा.शिवमोहन त्रिपाठी, डा.संजय कुमार तिवारी, डा.नागेंद्र नाथ मिश्र, डा.वीपी पाठक, डा.रविद्र कुमार तिवारी, डा.अनीश कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी