संदिग्ध स्थिति में झुलसने से महिला की मौत
संदिग्ध स्थिति में झुलसने से महिला की मौत
सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर में बुधवार की रात संदिग्ध स्थिति में झुलसने से महिला की मौत हो गई। परिजन आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं। कारण के बारे में पूछने पर अनभिज्ञता जताई।
Publish Date:Thu, 06 Dec 2018 06:41 PM (IST) Author: Jagran
जासं, जौनपुर: सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर में बुधवार की रात संदिग्ध स्थिति में झुलसने से महिला की मौत हो गई। परिजन आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं। कारण के बारे में पूछने पर अनभिज्ञता जताई। उक्त गांव की ¨पकी देवी (28) पत्नी अशोक कुमार विश्वकर्मा को बुरी तरह से झुलसी अवस्था में परिजन 108 एंबुलेंस से रात करीब दो बजे जिला अस्पताल लेकर आए। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतका का मायका शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अर्गूपुर कलां गांव में होना बताया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।