सियार के हमले से महिला जख्मी
सियार के हमले से महिला जख्मी
मेढ़ा गांव में गुरुवार की शाम घर से शौच के लिए गई महिला सियार के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और सियार को घेरकर मार डाला।
Publish Date:Fri, 04 Jan 2019 05:17 PM (IST) Author: Jagran
जासं, खुटहन (जौनपुर): मेढ़ा गांव में गुरुवार की शाम घर से शौच के लिए गई महिला सियार के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और सियार को घेरकर मार डाला। गांव की शिल्पा देवी पत्नी बृजेश मिश्रा खेत में शौच के लिए गई थीं। बौराए सियार ने अचानक उन पर हमला कर दिया। सियार गला मुंह में लेकर कसने लगा। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़े तो सियार भागने लगा। ग्रामीणों ने घेरकर सियार को पीटकर मार डाला। घायल शिल्पा देवी का सीएससी बदलापुर में प्राथमिक उपचार कराया गया।