पूविवि में महिला हाकी खिलाड़ियों ने जताया विरोध

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित पूर्वी अंतर जोन विश्वविद्यालयीय हाकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आई खिलाड़ियों ने सोमवार को हास्टल में दु‌र्व्यवस्था का आरोप लगाते हुए हंगाम खड़ा कर दिया। इन खिलाड़ियों का आरोप है कि कुछ छात्रों द्वारा हास्टल के समीप पटाखे आदि फोड़कर हूटिग की गई। इसलिए इन्हें तत्काल किसी महिला हास्टल में स्थानांतरित कर दिया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 08:17 PM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 06:08 AM (IST)
पूविवि में महिला हाकी खिलाड़ियों ने जताया विरोध
पूविवि में महिला हाकी खिलाड़ियों ने जताया विरोध

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर): वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित पूर्वी अंतर जोन विश्वविद्यालयीय हाकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आई खिलाड़ियों ने सोमवार को हास्टल में दु‌र्व्यवस्था का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। इन खिलाड़ियों का आरोप है कि कुछ छात्रों द्वारा हास्टल के समीप पटाखे आदि फोड़कर हूटिग की गई। इसलिए उन्हें तत्काल किसी महिला हास्टल में स्थानांतरित कर दिया जाए। मामले का पता चलने पर जिम्मेदारों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। मंगलवार को फिर अपनी मांगों को लेकर महिला खिलाड़ी मुखर हो उठीं। मामले को ²ष्टिगत रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने बैठक कर समस्या के समाधान के बाबत मंत्रणा की। विश्वविद्यालय के एक जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि इन खिलाड़ियों के हास्टल को बदले जाने पर विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर है। उम्मीद है कि उन्हें किसी महिला हास्टल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी