क्वारंटाइन सेंटर पहुंचते ही अचेत हुई महिला

नगर स्थित बिहारी महिला महाविद्यालय क्वारंटाइन सेंटर में बस से अंदर पहुंचते ही अचानक महिला की हालत बिगड़ गई। वह सेंटर के गेट पर बेहोश होकर गिर पड़ी। आनन-फानन में उसे एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 05:52 PM (IST)
क्वारंटाइन सेंटर पहुंचते ही अचेत हुई महिला
क्वारंटाइन सेंटर पहुंचते ही अचेत हुई महिला

जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर): नगर स्थित बिहारी महिला महाविद्यालय क्वारंटाइन सेंटर में स्टेशन से पहुंचते ही अचानक महिला की हालत बिगड़ गई। इस दौरान वह गेट पर बेहोश होकर गिर पड़ी। इससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सुजानगंज थाना क्षेत्र के देवापुर गांव निवासी रमेश दुबे अपने परिवार के साथ मुंबई के नाला सोपारा में रहते थे। वह प्राइवेट नौकरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। दो महीने से काम धंधा पूरी तरह से बंद होने पर वह अपनी पत्नी सुशीला (40) व दो पुत्री व एक पुत्र के साथ बसई-वाराणसी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मंगलवार की सुबह वाराणसी पहुंचे। बस द्वारा उन्हें व उनके परिवार को मछलीशहर स्थित क्वारंटाइन सेंटर लाया गया। जहां अचानक पत्नी सुशीला की सांस फूलने लगी और वह अचेत होकर वहीं गिर पड़ी। यह देख सेंटर में अफरा-तफरी मच गई। क्वारंटाइन सेंटर में मौजूद नगर पंचायत के लिपिक मनोज चौरसिया ने उन्हें तुरंत एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। जांच से जांच के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां इलाज चल रहा है।

chat bot
आपका साथी