खराब प्रगति वाले ब्लाकों को तीन दिन में सुधार की चेतावनी

जागरण संवाददाता जौनपुर कोरोना टीकाकरण को लेकर सोमवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:52 PM (IST)
खराब प्रगति वाले ब्लाकों को तीन दिन में सुधार की चेतावनी
खराब प्रगति वाले ब्लाकों को तीन दिन में सुधार की चेतावनी

जागरण संवाददाता, जौनपुर: कोरोना टीकाकरण को लेकर सोमवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने खराब प्रगति वाले ब्लाकों को तीन दिन के भीतर स्थिति में सुधार की चेतावनी दी। कहा कि 31 दिसंबर तक हर-हाल में 90 फीसद प्रथम डोज का लक्ष्य पूरा कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा जो लोग प्रथम डोज ले चुके हैं, समय पर सेकेंड डोज लेकर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने में सहयोग करें। उन्होंने सभी विकास खंड के अधिकारियों, आपूर्ति निरीक्षक और सीडीपीओ को जिम्मेदारी सौंपते हुए यह कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाएं। डीपीआरओ को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्र में कोविड टीकाकरण टीम को वाहन उपलब्ध कराएं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण करते हुए अधिक से अधिक टीकाकरण किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर लक्ष्मी सिंह, जिला स्तरीय अधिकारी, सभी एमओआइसी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी