वांछित शातिर एटीएम जालसाज गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने सोमवार को वांछित शातिर एटीएम जालसाज को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से गांजा छह एटीएम कार्ड बाइक व नकदी बरामद हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 08:04 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 08:04 PM (IST)
वांछित शातिर एटीएम जालसाज गिरफ्तार
वांछित शातिर एटीएम जालसाज गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर) : कोतवाली पुलिस ने सोमवार को वांछित शातिर एटीएम जालसाज को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से गांजा, छह एटीएम कार्ड, बाइक व नकदी बरामद हुई।

प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि एसआइ सकलदीप सिंह हमराही पुलिसकर्मियों के साथ नगर के मुंगराबादशाहपुर तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिग कर रहे थे। उसी समय मुखबिर ने सूचना दी कि एक संदिग्ध व्यक्ति आरडी मेमोरियल के समीप स्थित यूनियन बैंक के एटीएम के पास मौजूद है। वह बार-बार एटीएम के अंदर-बाहर आ-जा रहा है। इस पर पुलिस टीम वहां पहुंची तो संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर सवार होकर भागने लगा। मुखबिर के इशारा करने पर पुलिस टीम ने अपने वाहन से पीछा कर पराहित गेट के पास उसे धर दबोचा।

उसके पास से एक किलो 600 ग्राम गांजा, छह एटीएम कार्ड, 9500 रुपये भी मिले। आरोपित तेज बहादुर सिंह निवासी गांव शेख अशरफपुर थाना खुटहन का पुलिस ने चालान कर दिया। आरोपित के विरुद्ध शहर कोतवाली, खुटहन व बदलापुर थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में एसआइ धनंजय राय, कांस्टेबल योगेंद्र यादव, राम केवल यादव रहे।

chat bot
आपका साथी