160 पेटी अवैध शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच व दो थानों की पुलिस ने मंगलवार की रात चेकिग के दौरान 160 पेटी तस्करी कर लाई गई अवैध शराब बरामद की। एक आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि दो भागने में सफल हो गए। उनकी तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। आबकारी विभाग बरामद शराब की छानबीन कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 07:24 PM (IST)
160 पेटी अवैध शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार
160 पेटी अवैध शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जौनपुर: क्राइम ब्रांच व दो थानों की पुलिस ने सोमवार की रात चेकिग के दौरान 160 पेटी तस्करी कर लायी गयी अवैध शराब बरामद की। एक आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि दो भागने में सफल हो गये। उनकी तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। आबकारी विभाग बरामद शराब की छानबीन कर रहा है।

अपराधियों की तलाश में निकली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बदलापुर क्षेत्र के कड़ेरेपुर नहर पुलिया पर घेराबंदी कर ली। रात करीब सवा दो बजे बिना नंबर की संदिग्ध पिकअप आती दिखी। पुलिस के संकेत देने पर पिकअप खड़ी कर उसमें से उतरकर तीन व्यक्ति भागने लगे। एक को पुलिस ने धर दबोचा जबकि दो अंधरे का फायदा उठाते हुए भाग गये। गिरफ्तार तस्कर ध्रुवराज सिंह पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रमगढ़ा गांव का निवासी है। तलाशी में पिकअप से 160 पेटियों में 7,680 पौव्वा शीशी राजधानी ब्रांड व्हिस्की बरामद हुई। राजस्थान में बनी शराब की शीशियों पर अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए लिखा है। पिकअप को पुलिस ने सीज कर दिया है। आरोपित के विरुद्ध बदलापुर व आसपुर थानों में सात मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम

राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक थाना बदलापुर, एसआइ बालेंद्र यादव प्रभारी स्वाट, ओम नारायण सिंह प्रभारी सर्विलांस, अंगद तिवारी थानाध्यक्ष महराजगंज व एसआइ राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल दिग्विजय यादव, विपिन यादव, उत्तम कुमार थाना बदलापुर, कमलेश कुमार, आलोक यादव, अमित सिंह, श्वेत प्रकाश सिंह, रीतम कुमार, वेद राय, जयदेव मौर्य क्राइम ब्रांच, अर्जुन यादव, सुनील यादव थाना महराजगंज।

---------------

बोले एसपी

बरामद शराब की कीमत करीब दस लाख रुपये है। गिरफ्तार ध्रुवराज सिंह शातिर शराब तस्कर है। उसके विरुद्ध तस्करी के कई मामले दर्ज है। फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अशोक कुमार, पुलिस अधीक्षक।

chat bot
आपका साथी