मुंह दबाकर विनय को उतारा गया था मौत के घाट

जागरण संवाददाता जौनपुर सुरेरी थाना क्षेत्र के करौंदी कला गांव के विनय प्रताप सिंह (45) की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 06:36 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:47 PM (IST)
मुंह दबाकर विनय को उतारा गया था मौत के घाट
मुंह दबाकर विनय को उतारा गया था मौत के घाट

जागरण संवाददाता, जौनपुर : सुरेरी थाना क्षेत्र के करौंदी कला गांव के विनय प्रताप सिंह (45) की हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यही बात सामने आई है। बावजूद इसके दूसरे दिन भी हत्या की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। शव मिलने के बाद गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगाने वाले मृतक के स्वजन तहरीर लेकर थाने का चक्कर लगा रहे हैं।

विनय प्रताप सिंह के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर ने रिपोर्ट दी है कि हत्या मुंह व नाक दबाकर की गई थी। रिपोर्ट की प्रति पुलिस अधीक्षक कार्यालय को गुरुवार को ही भेज दी गई। विनय बुधवार की रात आठ बजे घर से बाजार जाने की बात कहकर निकले। गुरुवार की सुबह विनय का घर से सौ मीटर की दूरी पर सरसों के खेत में संदिग्ध परिस्थिति में शव पाया गया था। विनय के नाक से खून बह रहा था। शव मिलने के बाद ही मृतक के स्वजन गांव के एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद एफआइआर दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम धुसिया ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कहकर एफआइआर दर्ज नहीं किया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शाम को पुलिस पर मामले में लीपापोती का आरोप लगाते हुए रामपुर-कठवतिया मार्ग को जाम कर दिया था। मैं दो दिन से जनपद से बाहर हूं। मुझे मामले की जानकारी नहीं है। आने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कराउंगा।

-त्रिभुवन सिंह, एएसपी (ग्रामीण)।

chat bot
आपका साथी