सूखे कुएं में गिरे बारहसिघा की ग्रामीणों ने बचाई जान

जागरण संवाददाता बरईपार (जौनपुर) सिकरारा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में बारहसिघा सूख

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:22 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:22 PM (IST)
सूखे कुएं में गिरे बारहसिघा की ग्रामीणों ने बचाई जान
सूखे कुएं में गिरे बारहसिघा की ग्रामीणों ने बचाई जान

जागरण संवाददाता, बरईपार (जौनपुर): सिकरारा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में बारहसिघा सूखे कुएं में गिर गया। शनिवार को दोपहर में नजर पड़ने पर ग्रामीणों ने उसे सुरक्षित निकाल लिया। उसे जंगल की तरफ ले जाकर छोड़ दिया गया।

पूर्व ग्राम प्रधान सुषमा यादव की गांव के बाहर सई नदी किनारे स्थित पाही पर कुआं है। जो पुराना होने से सूख चुका है। खर-पतवार व मिट्टी फेंके जाने से पट जाने से गहराई भी कम हो गई है। दोपहर सुषमा यादव के घर के लोग पाही पर गए तो कुएं में बाहरसिघा दिखा। वह बार-बार बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था। देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए। रस्सी के सहारे ग्रामीण उसे बाहर निकालकर गांव के बाहर ले गए। वहां पहुंचते ही कुलांचे मारते हुए वह झाड़ियों की तरफ भाग गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि शुक्रवार की रात चरते समय वह कुएं में गिर गया होगा। सुषमा यादव ने बताया कि सई नदी के किनारे जंगल में अक्सर जंगली जानवर दिखाई पड़ते हैं।

chat bot
आपका साथी