स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने के लिए विधायक से मिले ग्रामीण

क्षेत्र के कठार गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने के लिए शनिवार को ग्रामीण विधायक रमेश चंद्र मिश्र से मिले। उन्होंने हर स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:13 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:13 PM (IST)
स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने के लिए विधायक से मिले ग्रामीण
स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने के लिए विधायक से मिले ग्रामीण

जागरण संवाददाता, बदलापुर (जौनपुर) : क्षेत्र के कठार गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने के लिए शनिवार को ग्रामीण विधायक रमेश चंद्र मिश्र से मिले। उन्होंने हर स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया। गांव निवासी शिक्षक दीपक सिंह, पूर्व प्रधान धीरेंद्र बहादुर सिंह, व्यवसायी अनुज कुमार सिंह मोनू, संजय कुमार सिंह, विश्वनाथ सिंह, भगेलू सिंह और बाबा आदि विधायक से मिले। बताया कि गांव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर पांच किमी तथा उपकेंद्र ढेमा भी चार किमी से ज्यादा दूर है। यहां आवागमन की बहुत ही असुविधा है। इसके चलते गर्भवती, नवजात शिशुओं, बच्चों, किशोर-किशोरियों तथा उनके अभिभावकों, वृद्धों को बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की परेशानियां जानने के बाद विधायक ने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण को पत्र लिखकर गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र/हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलवाने की प्रक्रिया शुरू करवाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी