कुएं में गिरे जंगली सुअर को ग्रामीणों ने निकाला

जासं, बरईपार (जौनपुर): क्षेत्र में इस समय आलू गन्ना कंद के लिए दुश्मन बने जंगली सूअरों से किसान बहुत परेशान हो गए हैं। इस समय उनको मारने वाला गैंग भी सक्रिय हो गया है। जो खेतों के किनारे कस्तूरी लगाकर बम बना कर रख देते हैं जिस की महक से बन सुअर उसके पास पहुंचता है ज्यो ही मुंह में लेता है तो वह बम फट जाता है। वह घायल हो करके कुछ दूर जाकर के मर जाता है। इसी तरह मंगलवार की रात में इन्हें मारने वालों ने एक आलू के खेत के किनारे बम लगा दिया। जिसको खाने से चार जंगली सुअर तो घटनास्थल पर मर गए लेकिन एक भागता हुआ जा करके राकेश मिश्र के कुएं में गिर गया। सुबह जब ग्रामीणों ने कुएं में गिरा देखा तो उसे रस्सी के सहारे बाहर निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Dec 2018 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 06 Dec 2018 06:48 PM (IST)
कुएं में गिरे जंगली सुअर को ग्रामीणों ने निकाला
कुएं में गिरे जंगली सुअर को ग्रामीणों ने निकाला

जासं, बरईपार (जौनपुर): क्षेत्र में इस समय आलू गन्ना कंद के लिए दुश्मन बने जंगली सूअरों से किसान बहुत परेशान हो गए हैं। इस समय उनको मारने वाला गैंग भी सक्रिय हो गया है। जो खेतों के किनारे कस्तूरी लगाकर बम बना कर रख देते हैं जिस की महक से बन सुअर उसके पास पहुंचता है ज्यों ही मुंह में लेता है तो वह बम फट जाता है। वह घायल हो करके कुछ दूर जाकर के मर जाता है। इसी तरह मंगलवार की रात में इन्हें मारने वालों ने एक आलू के खेत के किनारे बम लगा दिया। जिसको खाने से चार जंगली सुअर तो घटनास्थल पर मर गए लेकिन एक भागता हुआ जा करके राकेश मिश्र के कुएं में गिर गया। सुबह जब ग्रामीणों ने कुएं में गिरा देखा तो उसे रस्सी के सहारे बाहर निकाला।

chat bot
आपका साथी