खाड़ी देशों में भेजी का जा रही किसानों की सब्जी

जागरण संवाददाता थानागद्दी (जौनपुर) केराकत क्षेत्र के उदयचंदपुर स्थित आरपीएस महाविद्यालय के स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:13 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:13 PM (IST)
खाड़ी देशों में भेजी का जा रही किसानों की सब्जी
खाड़ी देशों में भेजी का जा रही किसानों की सब्जी

जागरण संवाददाता, थानागद्दी (जौनपुर): केराकत क्षेत्र के उदयचंदपुर स्थित आरपीएस महाविद्यालय के सभागार में भाजपा के किसान मोर्चा की ओर से के प्रशिक्षण को लेकर चौपाल लगाई गई।

इस मौके पर किसानों के हित के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि सरकार की पहल से अन्नदाताओं को उपज का उचित मूल्य मिल रहा है। यहां से सब्जियां खाड़ी देशों में निर्यात की जा रही हैं।

विशिष्ट अतिथि बृजेश सिंह जिला उपाध्यक्ष मछलीशहर ने कहा कि किसानों के वेष में खालिस्तानी सरकार को बदनाम करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुई घटना के द्वारा किसानों को बदनाम करने के लिए विपक्षियों की सोची समझी रणनीति है। राजेश्वरी सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है। संचालन मछलीशहर किसान मोर्चा के महामंत्री सुदर्शन सिंह ने किया। रमेश सिंह, संदीप द्विवेदी, रामसमुझ निषाद, आदर्श चौबे, शैलेंद्र दुबे, संजय पांडेय, प्रदीप पासी, इन्द्रसेन सिंह, सुरेश गुप्ता, हरिराम पाल, नीरज उपाध्याय समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी