वैक्सीनेशन कर रहे शिक्षकों ने लगाया मारपीट का आरोप

जागरण संवाददाता मीरगंज (जौनपुर) क्षेत्र के माधोपुर गांव में कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्यूटी में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:43 PM (IST)
वैक्सीनेशन कर रहे शिक्षकों ने लगाया मारपीट का आरोप
वैक्सीनेशन कर रहे शिक्षकों ने लगाया मारपीट का आरोप

जागरण संवाददाता, मीरगंज (जौनपुर): क्षेत्र के माधोपुर गांव में कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्यूटी में लगे दो शिक्षकों ने गांव के ही चार लोगों पर मारने-पीटने का आरोप लगाया है। सहायक अध्यापक टीपू सुल्तान व विकास गौतम ने थाने में दी गई सूचना में आरोप लगाया है कि करीब डेढ़ बजे गांव के ही राकेश मिश्र व रामजी मिश्र ने दो अन्य लोगों के साथ आकर उनकी पिटाई की और अपशब्द कहे। एबीएसए मछलीशहर पंकज यादव व प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रोहित यादव, दिलीप कुमार दुबे, राजीव सिंह आदि शिक्षकों ने थाने पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शिक्षकों को मेडिकल मुआयना के लिए भेज दिया। दूसरी तरफ आरोपित राकेश मिश्र ने शिक्षकों पर टीकाकरण में अनियमितता का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी