यूजी व पीजी के अंतिम वर्ष के छात्रों की होगी परीक्षा

जागरण संवाददाता मल्हनी (जौनपुर) वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक (यूजी) कक्षा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 08:48 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 08:48 PM (IST)
यूजी व पीजी के अंतिम वर्ष के छात्रों की होगी परीक्षा
यूजी व पीजी के अंतिम वर्ष के छात्रों की होगी परीक्षा

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर) : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक (यूजी) कक्षाओं के द्वितीय व तृतीय वर्ष व स्नातकोत्तर (पीजी) के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कोविड-19 गाइड लाइन के तहत कराई जाएंगी। यह निर्णय मंगलवार को परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया।

बैठक कुलपति सभागार में कुलपति निर्मला एस मौर्या की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कई एजेंडे पर विचार-विमर्श कर फैसला लिया गया। इसमें स्नातक-स्नातकोत्तर की परीक्षा मुख्य रही। निर्णय हुआ कि स्नातक में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षा होगी। प्रथम वर्ष के जो छात्र प्रमोट किए जाएंगे उनको आगे होने वाली द्वितीय वर्ष की परीक्षा के आधार पर अंक दिया जाएगा। वहीं स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष की परीक्षा होगी, इसके आधार पर प्रथम वर्ष का अंक दिया जाएगा। परीक्षाएं जून के अंतिम या जुलाई के प्रथम सप्ताह में शुरू कर अगस्त में समाप्त करने पर सहमति बनी है। बीएड व एमएड पाठ्यक्रम के पहले वर्ष के छात्रों को सेशनल अंक के जरिए परीक्षा का नंबर देने की चर्चा हुई, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन सकी। विधि संकाय के जिन छात्रों की मौखिक एवं प्रायोगिक परीक्षा किन्हीं कारणों से छूट गई थी। उन छात्रों को शुल्क जमा कर आगामी परीक्षा में शामिल करने का अवसर दिया गया। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जिन छात्रों की कापियां नहीं मिली थीं। उन्हें औसत अंक देने का निर्णय हुआ। अंक पत्र की त्रुटियों को ठीक करने के लिए 500 की रसीद से राहत देते हुए 300 करने का निर्णय लिया गया। हड़िया पीजी कालेज की छात्रा नीतू सिंह दो पेपर में फेल थी, जिनका दोबारा फार्म भरकर परीक्षा कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह, प्रोफेसर राम नारायण, डाक्टर रवि प्रकाश, डाक्टर समर बहादुर सिंह, डाक्टर विजय सिंह, डाक्टर ओम प्रकाश सिंह, डाक्टर असद अहमद, डाक्टर मुनीम शर्मा, डाक्टर आनंद सिंह, एमएम भट्ट आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी