ट्रक के नीचे आए बाइक सवार दो युवकों की मौत

जौनपुर रायबरेली-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 07:54 PM (IST)
ट्रक के नीचे आए बाइक सवार दो युवकों की मौत
ट्रक के नीचे आए बाइक सवार दो युवकों की मौत

जागरण संवाददाता, मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर): रायबरेली-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षेत्र के सटवां गांव के पास शनिवार की शाम रफ्तार की मार ने बाइक सवार दो युवकों की जान ले ली। ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। करीब दो घंटे बाद मृतकों की पहचान हो सकी। दोनों पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के रहने वाले थे।

शाम करीब चार बजे बाइक सवार दोनों युवक रसोई गैस सिलेंडर लेकर प्रतापगढ़ की तरफ जा रहे थे। ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। पीछे से आ रहे ट्रक के पहिए के नीचे आ जाने से दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पहुंची पुलिस को एक मृतक की जेब से विजय चंद (37) निवासी पूरे गोसाईं बलीपुर जिला प्रतापगढ़ नाम का आधार कार्ड मिला। उसी के सहारे दूसरे मृतक की पहचान उसी के गांव के गोलू (18) पुत्र लालचंद्र के रूप में हुई। थानाध्यक्ष एसपी सिंह ने मृतकों के स्वजन को हादसे की जानकारी दी तो उनके घरों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते स्वजन आ गए। उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

chat bot
आपका साथी