कोटे की दो दुकान निलंबित व पांच आशा बहुओं की सेवा समाप्त

जागरण संवाददाता बदलापुर (जौनपुर) जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह सोमवार को मछली गांव में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:38 PM (IST)
कोटे की दो दुकान निलंबित व पांच आशा बहुओं की सेवा समाप्त
कोटे की दो दुकान निलंबित व पांच आशा बहुओं की सेवा समाप्त

जागरण संवाददाता, बदलापुर (जौनपुर): जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह सोमवार को मछली गांव में निरीक्षण करने पहुंचे। जहां खामियां मिलने पर उन्होंने कोटे की दो दुकानों को जहां निलंबित किया वहीं पांच आशा बहुओं की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की। इसी तरह मछली गांव में बने माडल तालाब व कमालपुर में बने सामुदायिक शौचालय को देखकर प्रधानों की पीठ भी थपथपाई।

जिलाधिकारी ने मछली गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से पूछा कि कोटेदार खाद्यान्न कम तो नहीं देते। इस पर कार्डधारक कामता प्रसाद मौर्य, हिमांशु यादव, राजनारायण आदि ने यूनिट के हिसाब से किलो, दो किलो खाद्यान्न कम देने की बात बताई। जिस पर जिलाधिकारी ने गांव की दुलारी देवी व काली सिंह के दो दुकानों को निलंबित कर दिया। जिलाधिकारी ने गांववालों से पूछा कि कोविड-19 के दौरान आशा बहुओं को प्रतिदिन 25 घरों में जाकर सर्वे करना है। क्या वे आती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नहीं आती। इस पर जिलाधिकारी ने सभी आशाओं की सेवा समाप्ति करने की बात कही। गांव के शीतला प्रसाद गुप्त ने तालाब के दोनों छोर पर हुए अवैध अतिक्रमण की शिकायत की तो जिलाधिकारी ने एसडीएम केके मिश्र से मुकदमा दर्ज कर बेदखली की बात कही। इसी क्रम में कमालपुर में बने साढ़े सात लाख रुपये के सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। जहां उपस्थित दर्जन भर बच्चों से हैंडवाश के लिए लगी टोटी खुलवाकर देखा तो कोविड-19 से बचाव के बारे में भी बताया। बच्चों को मास्क भी बांटा। इस दौरान एसडीएम, बीडीओ गौरवेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत राम अवध, दुर्गेश तिवारी, रणजीत सिंह, अनूप सिंह, प्रधान समर बहादुर यादव, जयप्रकाश यादव, नन्हें शुक्ल, इंद्रदेव यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी