सड़क हादसों में दो की मौत, ट्रक चालक व खलासी घायल

अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। ट्रक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 07:14 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 07:14 PM (IST)
सड़क हादसों में दो की मौत, ट्रक चालक व खलासी घायल
सड़क हादसों में दो की मौत, ट्रक चालक व खलासी घायल

जागरण संवाददाता, जौनपुर: अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। ट्रक पलटने से चालक व खलासी घायल हो गए। हालत गंभीर देखते हुए दोनों को शाहगंज राजकीय पुरुष चिकित्सालय से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के छाछो गांव निवासी सभाजीत गौतम (50) शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मोपेड पर आलू लादकर घर आ रहे थे। इसी दौरान ट्रेलर को ओवरटेक कर रहे बाइक सवार ने पीछे से मोपेड में टक्कर मार दी। मोपेड सहित गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किए जाने पर जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

बक्शा थाना क्षेत्र के गोरियापुर गांव निवासी जालपा मौर्य (65) रविवार की शाम नौपेड़वा बाजार से खरीदारी कर साइकिल से घर लौट रहे थे। वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर ब्राह्मणपुर बरखंडी के पास जौनपुर से सुल्तानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक वशिष्ठ यादव ने घायल वृद्ध को एंबुलेंस से सीएचसी बक्शा भेजा। हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के रेफर किए जाने पर जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक व चालक को पकड़ लिया है। उधर, बलिया-लखनऊ राजमार्ग पर शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सुरिस गांव के पास रविवार की सुबह करीब नौ बजे शाहगंज से सुल्तानपुर की तरफ जा रहा ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक चालक दिनेश कुमार (60) निवासी जिला अमेठी व खलासी सुनील (28) निवासी गांव बेसहना थाना मोतिगरपुर सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को राजकीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचाया गया। डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी