पंचायत चुनाव में 30.70 लाख मतदाता डालेंगे वोट

त्रिस्तरीय पंचायत की अंतिम मतदाता सूची 24 जनवरी की देर शाम जारी क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 11:38 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 11:38 PM (IST)
पंचायत चुनाव में 30.70 लाख मतदाता डालेंगे वोट
पंचायत चुनाव में 30.70 लाख मतदाता डालेंगे वोट

जागरण संवाददाता, जौनपुर : त्रिस्तरीय पंचायत की अंतिम मतदाता सूची 24 जनवरी की देर शाम जारी कर दी गई। चुनाव में 30.70 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के तहत वृहद पुनरीक्षण अभियान में कुल दो लाख आठ हजार 934 मतदाताओं के नाम बढ़े हैं तो 30 हजार 599 के नाम काटे गए हैं। वहीं दो हजार 85 मतदाताओं के नाम में संशोधन किया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत की निर्वाचक नामावली के लिए गत दो माह से वृहद पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। इसमें 27 दिसंबर को अनंतिम प्रकाशन किया गया। प्रकाशित निर्वाचक नामावलियों में दावे व आपत्तियों के अनुसार लिया गया। ड्राफ्ट के रूप में निर्वाचक नामावली का निरीक्षण 28 दिसंबर से तीन जनवरी तक, दावे-आपत्तियां भी 28 दिसंबर से तीन जनवरी तक ली गई। दावे व आपत्तियों का निस्तारण चार से 11 जनवरी तक किया गया।

वर्ष 2015 में कुल मतदाता 28 लाख 61 हजार 653 रहे। इस बार चुनाव में के लिए जारी सूची में 30 लाख 70 हजार 252 मतदाता हैं। ब्लाकों के अंतिम मतदाता सूची के अनुसार धर्मापुर में चार हजार 489, बदलापुर में 11 हजार 278, रामपुर में आठ हजार 196, मुफ्तीगंज में नौ हजार 440, जलालपुर में आठ हजार 339, डोभी में आठ हजार 388, सिकरारा में 10 हजार 866, महराजगंज में 10 हजार 580, मड़ियाहूं में 11 हजार 155, सुजानगंज में 10 हजार 749, केराकत में आठ हजार 893, सुइथाकला में आठ हजार 582, सिरकोनी में सात हजार 668, खुटहन में 11 हजार 836, बरसठी में 13 हजार 221, रामनगर में 13 हजार 632, बक्शा में 12 हजार 407, करंजाकला में नौ हजार 798, मछलीशहर में नौ हजार 127, मुंगराबादशाहपुर में पांच हजार 867, शाहगंज सोंधी में 14 हजार 423 मतदाता हैं। बोले जिम्मेदार..

पंचायतों के लिए वृहद मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। इसके तहत अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।

-मनीष कुमार वर्मा, जिला निर्वाचन अधिकारी।

chat bot
आपका साथी