लखनऊ-बलिया मार्ग पर आंधी से गिरा पेड़, आवागमन बाधित

रामनगर गांव में सोमवार शाम तीन बजे अचानक आई तेज आंधी से कई पेड़ गिर गए। इसके चलते जहां क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई वहीं लखनऊ-बलिया मार्ग पर आवागमन भी आधे घंटे के लिए बाधित रहा। सुबह से ही तेज धूप के बाद शाम को अचानक आई तेज आंधी से कई पेड़ धराशायी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:23 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:23 PM (IST)
लखनऊ-बलिया मार्ग पर आंधी से गिरा पेड़, आवागमन बाधित
लखनऊ-बलिया मार्ग पर आंधी से गिरा पेड़, आवागमन बाधित

जागरण संवाददाता, सरपतहां (जौनपुर) : रामनगर गांव में सोमवार शाम तीन बजे अचानक आई तेज आंधी से कई पेड़ गिर गए। इसके चलते जहां क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई वहीं लखनऊ-बलिया मार्ग पर आवागमन भी आधे घंटे के लिए बाधित रहा। सुबह से ही तेज धूप के बाद शाम को अचानक आई तेज आंधी से कई पेड़ धराशायी हो गए।

इस दौरान लखनऊ-बलिया मार्ग पर शीशम का पेड़ गिरने से पूरे मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ को कटवाकर मार्ग खाली कराया तब जाकर आवागमन बहाल हुआ। उधर, कई स्थानों पर बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से अरसियां फीडर ब्रेक डाउन हो गया।

chat bot
आपका साथी