मतदान कार्मिकों व माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता जौनपुर मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान कार्मिकों व माइक्रो आब्जर्वर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:11 PM (IST)
मतदान कार्मिकों व माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण
मतदान कार्मिकों व माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, जौनपुर : मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान कार्मिकों व माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण गुरुवार को कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में हुआ। प्रशिक्षण में माइक्रो आब्जर्वर को मास्टर ट्रेनर द्वारा वीवीपैट व ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी माइक्रो आब्जर्वर को निर्देश दिया गया कि आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर निर्वाचन को निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण संपन्न कराएं। कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन किया जाए, यह ध्यान रखें कि कोई भी मतदाता बिना मास्क लगाए मतदान केंद्र पर न आए। मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होनी चाहिए।

आरपीएफ ने टिकट दलाल को पकड़ा

जागरण संवाददाता, जौनपुर: ई-टिकट के दलालों की धरपकड़ जारी है। गुरुवार को आरपीएफ ने कलेक्ट्रेट गेट के सामने आइआरसीटीसी के पर्सनल आइडी से टिकट बुक करने वाले जफराबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी परमवीर यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से तत्काल का एक टिकट व पूर्व में बुक किए सवा लाख रुपये का 188 ई-टिकट बरामद किया गया। आरोपित के कम्प्यूटर समेत अन्य उपकरण को जब्त कर लिया गया है। जौनपुर जंक्शन आरपीएफ प्रभारी शैलेष कुमार ने बताया कि अवैध टिकटिग के कारोबार में आरोपित को पकड़ा गया है।

chat bot
आपका साथी