पुलिस वाहन में ट्रेलर ने मारा टक्कर, तीन सिपाही घायल

जागरण संवाददाता मछलीशहर (जौनपुर) कोतवाली के ठीक सामने बुधवार की भोर में पुलिस वाहन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:27 AM (IST)
पुलिस वाहन में ट्रेलर ने मारा टक्कर, तीन सिपाही घायल
पुलिस वाहन में ट्रेलर ने मारा टक्कर, तीन सिपाही घायल

जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर): कोतवाली के ठीक सामने बुधवार की भोर में पुलिस वाहन में ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दिया। वाहन में सवार तीन सिपाही घायल हो गए। दो को गंभीर चोटों के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर भाग गया।

यूपी-112 की पुलिस टीम रात में विभागीय बोलेरो से गश्त के बाद भोर में पांच बजे कोतवाली आए। उसमें सवार पुलिसकर्मी उतर ही रहे थे कि जौनपुर की तरफ से तेजगति से आ रहे ट्रेलर ने पीछे से बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दिया। इसके बाद बगल में स्थित मंदिर के खंभे से टकरा गया। खंभा भी टूटकर गिर गया। हादसे में तीन कांस्टेबल गणेश गुप्त (40), प्रेमचंद (32) व सुभाष चंद्र (53) घायल हो गए। दोनों वाहनों की टक्कर से हुई जोरदार आवाज सुनकर कोतवाली में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भागते हुए बाहर आए। तब तक चालक ट्रेलर छोड़कर भाग चुका था। घायल पुलिसकर्मियों उपचार के लिए को सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चोटों की गंभीरता को देखते हुए डाक्टरों ने गणेश गुप्त व प्रेमचंद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ट्रेलर में बैठे नाबालिग खलासी को पुलिस कोतवाली में बैठाए हुए है। शराब बांटने की सूचना पर पहुंची पुलिस, शराब छोड़ भागे लोग

जागरण संवाददाता, बदलापुर (जौनपुर) : थाना क्षेत्र के तियरा बाजार में बुधवार की देरशाम एक प्रत्याशी के शराब बांटने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। इसको देखते ही लोग शराब छोड़कर भाग निकले। मौके से पुलिस ने 40 शीशी शराब बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त बाजार में एक खेत में एक प्रत्याशी की ओर शराब बांटा जा रहा है। जब पुलिस पहुंची तो लोग भाग खड़े हुए। मौके से 40 शीशी शराब बरामद हुई है। पूर्व प्रधान को किया जिलाबदर

केराकत (जौनपुर) उदयचंदपुर गांव के पूर्व प्रधान पीयूष कांत यादव को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने चुनाव के दौरान जिलाबदर घोषित किया। पुलिस गांव में पहुंचकर उनके घर घंटों बैठी रही, उसके न मिलने पर गांव में इस बात की मुनादी कराई गई। कंट्रोल रूम का नंबर हुआ जारी

जौनपुर: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसके नोडल अधिकारी सहायक श्रमायुक्त हैं। निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम नंबर 05452-261317, 261318, 261319 एवं 05452 260666 पर संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी