सीएम योगी के आगमन पर सुरक्षा के हुए पुख्ता इंतजाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार को आगमन को लेकर सरकारी अमला पूरी तरह चाक-चौबंद है। सुरक्षा के ऐसे पुख्ता इंतजाम किए गए हैं कि परिदा भी पर न मार सके। सार्वजनिक इंटर कालेज में भव्य वाटर प्रूफ मंच बनाया गया है। वहीं सार्वजनिक पीजी कालेज के क्रीड़ांगन में हेलीपैड बनाया गया है। रविवार को दोपहर वाराणसी मंडल के आयुक्त दीपक अग्रवाल व पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत ने मातहतों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंध का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 11:13 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 11:13 PM (IST)
सीएम योगी के आगमन पर सुरक्षा के हुए पुख्ता इंतजाम
सीएम योगी के आगमन पर सुरक्षा के हुए पुख्ता इंतजाम

जागरण संवाददाता, मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार को आगमन को लेकर सरकारी अमला पूरी तरह चाक-चौबंद है। सुरक्षा के ऐसे पुख्ता इंतजाम किए गए हैं कि परिदा भी पर न मार सके। सार्वजनिक इंटर कालेज में भव्य वाटर प्रूफ मंच बनाया गया है। वहीं, सार्वजनिक पीजी कालेज के क्रीड़ांगन में हेलीपैड बनाया गया है। रविवार को दोपहर वाराणसी मंडल के आयुक्त दीपक अग्रवाल व पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत ने मातहतों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंध का जायजा लिया। उन्होंने मातहतों को निर्देश दिया कि हेलीपैड के चौतरफा बैरिकेडिग की जाए, ताकि कोई दौड़कर उनके पास तक न पहुंच सके। आम तौर पर देखा जाता है कि अति उत्साही कुछ कार्यकर्ता प्रोटोकोल का उल्लंघन कर देते हैं। एसपी अजय साहनी को सख्त निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री की अगवानी करने वही लोग जा सकें, जिनका नाम सूची में शामिल हो। मंच पर भी वही लोग जा सकेंगे जिनका नाम जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की सूची में होगा। सुरक्षा के मद्देनजर नगर से लगायत कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। सुरक्षा ड्यूटी के लिए गैर जनपद से भी फोर्स आ गई है। 25 लोगों को मंच पर जाने की होगी अनुमति

मुख्यमंत्री के साथ सिर्फ 25 लोग मंच साझा कर सकेंगे। इनकी सूची जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने फाइनल कर दी है। इनके अलावा किसी को भी मंच के पास फटकने नहीं दिया जाएगा। पांच सौ से ज्यादा अधिकारी व जवान करेंगे सुरक्षा ड्यूटी

जौनपुर : अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी के लिए गैर जिलों से भी फोर्स आ गई है। इसमें एक एएसपी, दो सीओ, 50 एसआइ, 120 आरक्षी आए हैं। इनके अलावा जनपद के एक एएसपी, पांच सीओ, एक दर्जन से ज्यादा इंस्पेक्टर, एक कंपनी पीएसी व दस ट्रैफिक कांस्टेबल तैनात रहेंगे। हेलीपैड सहित दो स्थानों पर फायर ब्रिगेड का दस्ता मौजूद रहेगा। सभास्थल पर जाने वालों को पांच स्थानों पर कड़ी निगरानी से गुजरना होगा। आधी रात से ही प्रभावी हुआ रूट डायवर्जन, भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर रविवार की आधी रात से रूट डायवर्जन प्रभावी हो गया। नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ने बताया कि प्रयागराज से जौनपुर जाने वाले वाहन बरना तिराहे से जंघई मछलीशहर होते हुए जौनपुर जाएंगे। इसी तरह जौनपुर से प्रयागराज जाने वाले वाहन मछलीशहर वाया जंघई-बरना होकर प्रयागराज जाएंगे।

जौनपुर से प्रतापगढ़ जाने वाले वाहन सतहरिया तिराहे से बाईपास होकर प्रयागराज जाएंगे। सुजानगंज-मछलीशहर व जंघई रोड की ओर से जनसभा में सम्मिलित होने वालों के वाहन के पार्किंग की व्यवस्था मंडी समिति मुंगराबादशाहपुर में की गई है। प्रयागराज-तरहटी की ओर से जनसभा में आने वाले वाहन तरहटी चौराहा के निकट नवीन पार्किंग स्थल पर खड़ा किए जाएंगे। प्रयागराज की ओर से आने वाले वाहन सटवा तिराहा पर खड़ा किए जाएंगे। मुंगराबादशाहपुर नगर में सात बजे से सभी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही मुंगराबादशाहपुर की मंडी भी बंद रहेगी। पकड़े गए नगर में घूम रहे बेसहारा पशु

जासं, मुंगराबादशाहपुर : मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए नगर में घूम रहे बेसहारा पशुओं को नगर पालिका प्रशासन ने पकड़कर वाहनों से गोशाला पहुंचाया। रविवार को नगर में पहली बार ऐसे पशुओं को पकड़ा गया। बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए नगरपालिका मुंगराबादशाहपुर में कोई व्यवस्था नहीं है। शिकायतों के बाद भी इन्हें पकड़ा नहीं गया।

chat bot
आपका साथी