तीन वाहन चोर गिरफ्तार, दो बाइक बरामद

बक्शा थाना पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की दो बाइक बरामद की है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह व धनियामऊ पुलिस चौकी प्रभारी इंचार्ज राकेश राय हमराहियों के साथ शनिवार की रात गढ़ासेनी गांव स्थित सई नदी मार्ग पर वाहन चेकिग कर रहें थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस टीम को देखते ही बाइक मुड़कर सवार भागने लगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:12 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:14 PM (IST)
तीन वाहन चोर गिरफ्तार, दो बाइक बरामद
तीन वाहन चोर गिरफ्तार, दो बाइक बरामद

जागरण संवाददाता, नौपेड़वा (जौनपुर): बक्शा थाना पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की दो बाइक बरामद की है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह व धनियामऊ पुलिस चौकी प्रभारी इंचार्ज राकेश राय हमराहियों के साथ शनिवार की रात गढ़ासेनी गांव स्थित सई नदी मार्ग पर वाहन चेकिग कर रहें थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस टीम को देखते ही बाइक मुड़कर सवार भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर तीनों को धर दबोचा। तलाशी में उनके पास से तमंचा व दो कारतूस मिले। वहीं, मांगे जाने पर वाहनों के कागजात भी नहीं दिखा सके। सख्ती से पूछताछ में कुबूल किया कि दोनों बाइक चोरी की हैं। गिरफ्तार आरोपितों में राज सिंह निवासी गांव बेलसड़ी, अंकित गौतम निवासी मोमिनपुर थाना सिकरारा व कुंदन यादव उर्फ सोनू निवासी उटरुकलां थाना बक्शा पर मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। चोर गिरफ्तार, लैपटाप सहित हजारों के सामान जब्त

जागरण संवाददाता, जौनपुर : लाइन बाजार थाना पुलिस ने एक चोर को लैपटाप समेत चोरी के हजारों रुपये मूल्य के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव सहयोगी एसआइ चंदन कुमार व हमराहियों के साथ शनिवार देर शाम क्षेत्र में वांछित व संदिग्ध अपराधियों की तलाश में निकले थे। उसी समय मुखबिर ने सूचना दी कि चोरी के मामले में वांछित आरोपित फूलपुर तिराहे पर मौजूद है। वह चोरी का माल लेकर कहीं बेचने जाने वाला है। इस पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दबिश देकर संदिग्ध स्थिति में खड़े युवक को धर दबोचा। गिरफ्तार भोला यादव निवासी खलीलपुर (फूलपुर) के पास से चोरी का लैपटाप, 13 डाटा केबल, पांच पुराने मोबाइल आदि सामान बरामद हुए। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जिन सामानों की बरामदगी हुई है, उसकी चोरी के संबंध में थाने में पिछले महीने मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपित का चालान कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी