दुकान व घर से हजारों की संपत्ति समेट ले गए चोर

चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हौंसलाबुलंद चोर रविवार की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 07:37 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 07:37 PM (IST)
दुकान व घर से हजारों की संपत्ति समेट ले गए चोर
दुकान व घर से हजारों की संपत्ति समेट ले गए चोर

जागरण संवाददाता, जौनपुर: चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हौंसलाबुलंद चोर रविवार की रात कोतवाली से सौ मीटर की दूरी पर पंजाब नेशनल बैंक परिसर स्थित दुकान तो सोमवार को दिनदहाड़े खासनपुर में घर में घुसकर हजारों रुपये मूल्य के सामान समेट ले गए।

शहर के मधारेटोला मोहल्ला निवासी मनोज साहू अलफस्टीनगंज में पंजाब नेशनल बैंक के नीचे फोटो स्टेट व आनलाइन सर्विस की दुकान चलाते हैं। रविवार की शाम वह दुकान बंद कर घर चले गए। रात में किसी समय दरवाजे का ताला तोड़कर दुकान में घुसे चोर लैपटाप, प्रिटर व नकदी समेट ले गए। सोमवार की सुबह चोरी का पता चलने पर उन्होंने कोतवाली में सूचना दी। पुलिस छानबीन कर रही है। चोरी की दूसरी घटना खासनपुर मोहल्ले में हुई। मोहल्ला निवासी विनोद सिंह सुबह दुकान पर चले गए। घर में कोई नहीं था। दोपहर करीब दो बजे घर लौटे तो अंदर का कमरा और उसमें रखी आलमारी खुली थी। देखा तो आलमारी में रखी नकदी व आभूषण गायब थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। भंडारी पुलिस चौकी प्रभारी रोहित मिश्र ने पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचकर मौका मुआयना किया। चौकी प्रभारी ने कहा कि लगभग आठ हजार रुपये चोरी हुए हैं। आभूषण चोरी होने का कोई विवरण गृहस्वामी ने नहीं दिया है। चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी