घर व दुकान से लाखों का माल समेट ले गए चोर

जागरण संवाददाता जौनपुर पुलिस के रात्रि गश्त को चोर धता बताते हुए रोजाना चोरी की घटनाओं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 08:06 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 08:06 PM (IST)
घर व दुकान से लाखों का माल समेट ले गए चोर
घर व दुकान से लाखों का माल समेट ले गए चोर

जागरण संवाददाता, जौनपुर: पुलिस के रात्रि गश्त को चोर धता बताते हुए रोजाना चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार की रात मीरगंज क्षेत्र के जरौना उपधान गांव के घर व खुटहन क्षेत्र की दुकान से चोर लाखों की माल समेट ले गए।

जरौना निवासी राजेंद्र कुमार उपाध्याय और उनके स्वजन भोजन करने के बाद सो गए। मंगलवार की भोर में जागने के बाद महिलाओं को कमरों के बाहर से बंद मिला। शोर मचाने पर बरामदे में सोए घर के पुरुष सदस्य व आसपास के लोग जुट गए और कुंडी खोलकर सभी को बाहर निकाला। सीओ विजय सिंह व थानाध्यक्ष राजेश कुमार पहुंचकर छानबीन किए। सुराग के पहुंचा खोजी कुत्ता घर से कुछ दूर बाग में होते हुए वापस आकर वहां से वनवासी बस्ती तक एक झोपड़ी के पास फिर सड़क पर जाकर बैठ गया। इसी तरह खुटहन थाना के ताजुद्दीनपुर गांव में जौनपुर मार्ग पर गुलरा गांव निवासी मोहम्मद फैसल की हार्डवेयर की दुकान है। सोमवार की शाम रोजाना की तरह फैसल दुकान बंद कर घर चले गए। मंगलवार की सुबह दस बजे दुकान का शटर खोले तो चोरी की पता चला। छत पर जाने वाली सीढ़ी का दरवाजा टूटा था। पुलिस ने आकर मौका मुआयना किया।

chat bot
आपका साथी