घर में घुसे चोरों ने उड़ाए 7.20 लाख के जेवर व नकदी

जागरण संवाददाता शाहगंज (जौनपुर) सुरिस गांव में सोमवार की रात एक मकान को चोर इत्मीनान स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:58 PM (IST)
घर में घुसे चोरों ने उड़ाए 7.20 लाख के जेवर व नकदी
घर में घुसे चोरों ने उड़ाए 7.20 लाख के जेवर व नकदी

जागरण संवाददाता, शाहगंज (जौनपुर): सुरिस गांव में सोमवार की रात एक मकान को चोर इत्मीनान से खंगालकर छह लाख रुपये के आभूषण व 1.20 लाख रुपये समेट ले गए। मकान मालकिन परिवार सहित पैतृक गांव पिलकिछा में शामिल तेरही में शामिल होने गई थीं।

खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव की मूल निवासी तारा देवी पत्नी सहदेव सुरिस में कछरा रोड पर मकान बनवाकर सपरिवार रहती हैं। शुक्रवार को वह सपरिवार गृह गांव में तेरही में शामिल होने गईं थीं। इसी दौरान ताला तोड़कर चोर घर में घुसे। अलमीरा तोड़कर उसमें रखी सोने की चार चुड़ियां, चेन, चार जोड़ी झुमके, नथनी, चार अंगूठियां, चांदी की पायल व 1.20 लाख नकद लेकर चलते बने। सोमवार की शाम परिवार सहित तारा देवी घर लौटीं तो मकान का ताला व अलमीरा टूटा मिला। भुक्तभोगी के मुताबिक लगभग चोरी गए आभूषणों की कीमत छह लाख थी। उन्होंने कोतवाली में लिखित सूचना दे दी है। मौका मुआयना कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

स्टेब्लाइजर व स्टार्टर

खोल ले गए चोर

बरईपार (जौनपुर): सिकरारा थाना क्षेत्र के खपरहां निवासी विजय बहादुर ने हरिरामपुर गांव में स्थित अपने खेत की सिचाई के लिए सबमर्सिबल पंप लगवा रखा था। सोमवार की रात चोर स्टार्टर व स्टेब्लाइजर खोल ले गए। विजय बहादुर के पुत्र मंगलवार की सुबह सिचाई करने गए तो चोरी का पता चला। विजय बहादुर ने भीलमपुर पुलिस चौकी पर लिखित सूचना दे दी है। े

chat bot
आपका साथी