तीन दिन से नहीं हो रही पानी की आपूर्ति,लोग परेशान

केराकत क्षेत्र के थानागद्दी बाजार में जल निगम के पंप से जला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:52 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:52 PM (IST)
तीन दिन से नहीं हो रही पानी की आपूर्ति,लोग परेशान
तीन दिन से नहीं हो रही पानी की आपूर्ति,लोग परेशान

जागरण संवाददाता, थानागद्दी (जौनपुर): केराकत क्षेत्र के थानागद्दी बाजार में जल निगम के पंप से जलापूर्ति तीन दिन से बंद है। कहा जा रहा है कि बिल के बकाए में बिजली कनेक्शन कट जाने से पंप नहीं चल पा रहा है। इससे ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानी हो रही है। बार-बार शिकायत के बाद भी जलनिगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

इस समय सरकार जहां घर-घर पानी पहुंचाने के लिए हर ग्रामसभा में पानी की टंकी व पाइप लाइन लगाने की योजना पर ध्यान दे रही है, वहीं केराकत तहसील के थानागद्दी क्षेत्र में जल निगम के पंप पर तैनात अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सुविधाओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जल निगम के जेई व आपरेटर तो जनता की समस्या पर कोई ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। जल निगम के थानागद्दी क्षेत्र के जेई सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली का बकाया होने के कारण बिजली का कनेक्शन काट दिया गया। आपरेटर अनिल सिंह का कहना है कि घर की समस्या को लेकर एक सप्ताह से मैं थानागद्दी नहीं गया। तकनीकी समस्या आ गई है। जिसे ठीक करवाने के लिए विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई है। इस बाबत बिजली विभाग के जेई इंदल कुमार ने कहा कि विभाग की तरफ से बिजली नहीं काटी गई है। मेरा कर्मचारी मौके पर गया था। उनके स्टार्टर या मोटर में कोई समस्या होगी। बिजली जलनिगम के ट्यूबवेल तक जा रही है।

chat bot
आपका साथी