758 ग्राम पंचायतों में नहीं है पंचायत भवन

जागरण संवाददाता जौनपुर सभी गांवों में ग्राम सचिवालय बनाने के आदेश है जिससे एक छत के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:55 PM (IST)
758 ग्राम पंचायतों में 
नहीं है पंचायत भवन
758 ग्राम पंचायतों में नहीं है पंचायत भवन

जागरण संवाददाता, जौनपुर : सभी गांवों में ग्राम सचिवालय बनाने के आदेश है, जिससे एक छत के नीचे प्रधान से लेकर सभी अधिकारी बैठकर जनता की समस्याओं का निराकरण कर सकें। लेकिन जिले के 758 न्याय पंचायतों में पंचायत भवन ही नहीं है। शासन के निर्देश के क्रम में 216 जगहों पर ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। इन भवनों का निर्माण ग्राम पंचायत के केंद्रीय वित्त, राज्य वित्त व मनरेगा के तहत 23 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है।

नए ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण कार्य वर्ष 2020-21 में अगस्त से कराया जा रहा है। पहले चरण में 216 पंचायत भवनों का निर्माण होने के बाद भी दूसरे चरण में पुन: 216 पंचायत भवन बनवाया जाएगा। काम को जल्द पूरा करने के लिए जिला पंचायत राज विभाग ने कमर कस ली है। इसमें 40 फीसद सामग्री व 60 फीसद श्रम पर काम होगा। इसके चलते ग्राम पंचायत में श्रमिकों को काम देने के लिए काम की गति धीमी है। अभी महज 50 फीसद ही कार्य हो सका है। जिम्मेदार इसके पीछे कोरोना को भी कारण मान रहे हैं, जिसमें बहुत कम श्रमिक काम करने को तैयार हो रहे है। सभी ग्राम पंचायत भवनों के बनने के बाद उनको ग्राम सचिवालय में तब्दील किया जाएगा। बोले जिम्मेदार :-

जिले के 1740 ग्राम पंचायतों में से 1007 में ही पंचायत भवन है। शेष 758 में निर्माण कराना है। प्रथम चरण में 216 पंचायत भवन निर्माणाधीन है। इसमें 50 फीसद कार्य पूर्ण हो चुका है। यह ग्राम पंचायत के केंद्रीय, राज्य वित्त व मनरेगा के तहत 23 लाख रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है।

संतोष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी।

chat bot
आपका साथी