फिर टूटी नहर, पचास बीघा फसल जलमग्न

क्षेत्र के रेहारी ग्राम पंचायत में सोमवार की रात नहर ट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 05:50 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 05:50 PM (IST)
फिर टूटी नहर, पचास बीघा फसल जलमग्न
फिर टूटी नहर, पचास बीघा फसल जलमग्न

जागरण संवाददाता, जलालपुर (जौनपुर): क्षेत्र के रेहारी ग्राम पंचायत में सोमवार की रात नहर टूट जाने से लगभग पचास बीघा धान की फसल जलमग्न हो गई। सुबह मार्निंग वाक पर निकले किसानों ने नहर टूटी देख विभाग को सूचित किया। विलंब से पहुंचे अधिकारियों ने श्रमिकों को लगाकर नहर बंधवाया। एक सप्ताह पूर्व भवनाथपुर गांव के समीप नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ फसलों को क्षति पहुंची थी।

शारदा सहायक की केराकत-मड़ियाहूं नहर अक्सर टूटती रहती है। रात में नहर बेला और लहंगपुर दोनों गांवों की सरहद के पास टूट गई। ऐसे में पानी बेला और लहंगपुर दोनों गांवों में काफी दूर काफी दूर तक फैल गया है। इसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बेला गांव निवासी भाजपा मंडल जलालपुर के उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि नहर टूटने से उनकी करीब छह बीघा, सेवा यादव, राजदेव यादव, लालता यादव, अवध नारायण यादव समेत अन्य किसानों की लगभग 45 बीघा से अधिक धान की फसल जलमग्न हो गई। धान बढ़ जाने से पानी ऊपरी सिरे तक भरा हुआ है। उन्होंने बताया कि इसी तरह कुसियां गांव के पास भी नहर टूटी थी। जिसे मंगलवार की सुबह ही ठीक करा दिया गया। किसानों ने बताया कि सिल्ट की सफाई न होने की वजह पानी ठीक ढंग से नहीं बह रहा है। नहर का पानी कभी-कभी ऊपर से भी बहने लगता है। किसानों का कहना है कि नहर की सफाई ठीक कराई जाए तो पानी का बहाव तेज होगा और नहर भी सुरक्षित रहेगी।

chat bot
आपका साथी