घर से बुलाकर युवक को लाठी-डंडे से पीटा, मौत

जागरण संवाददाता तेजी बाजार (जौनपुर) सुजानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनाथ हटिया के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:42 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:42 PM (IST)
घर से बुलाकर युवक को लाठी-डंडे से पीटा, मौत
घर से बुलाकर युवक को लाठी-डंडे से पीटा, मौत

जागरण संवाददाता, तेजी बाजार (जौनपुर): सुजानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनाथ हटिया के लोहिदा गांव में शनिवार की शाम बच्चों के विवाद को लेकर युवक को घर से बुलाकर लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। चार नामजद आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी है।

महराजगंज थाना क्षेत्र के एकहुआं गांव का 20 वर्षीय सैफ अली लोहिदा गांव में अपने नाना यूनुस के घर रहता था। वह इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के साथ ही सेना में भर्ती के लिए रोजाना सुबह-शाम दौड़ आदि शारीरिक अभ्यास करता था। चार दिन पूर्व साइकिल चलाने को लेकर पड़ोस के बच्चों के बीच विवाद हो गया था, लेकिन सुलह-समझौता हो गया था। शाम को सैफ के मोबाइल फोन पर किसी की काल आई। इसके बाद वह घर से पैदल सड़क पर निकल गया। लोहिदा मार्ग पर पहुंचा तो पहले से घात लगाए कुछ युवकों ने लाठी-डंडे व बैट से हमलाकर उसे मरणासन्न कर भाग गए। पता चलने पर मौके पर पहुंचे स्वजन सैफ को महराजगंज स्थित एक नर्सिंग होम ले गए। डाक्टर के रेफर करने पर प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में ही सैफ ने दम तोड़ दिया। नाना यूनुस की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों तुफेल, इमरान, मेराज व अनवर के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि आरोपितों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बच्चों के साइकिल सीखने को लेकर हुआ था विवाद

चार दिन पहले यूनुस के खानदान के अकरम व विपक्षी हारुन के घर के बच्चे साइकिल चलाना सीख रहे थे। साइकिल टूट जाने पर विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बड़े-बुजुर्ग आमने-सामने हो गए थे। गांव के ही सौरभ सिंह के हस्तक्षेप पर दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता हो गया था। वहीं दबी जुबान गांव के कुछ लोग मामला आशनाई से जुड़ा होना बता रहे हैं। बचपन में उठ गया था पिता का साया

मृत सैफ अली जब महज तीन साल का था, तभी उसके अब्बा (पिता) इस्लाम का इंतकाल हो गया था। यूनुस के चार पुत्र रोजी-रोटी के सिलसिले में सऊदी अरब रहते हैं। ऐसे में नाना की देखरेख व पढ़ाई के साथ ही सेना में भर्ती की तैयारी के लिए सैफ ननिहाल में रह रहा था। कोरोना संक्रमण के चलते लाकडाउन के दौरान सऊदी अरब से घर आए सैफ के मामा इमरान की गत 14 अप्रैल को निमोनिया से ग्रस्त होने पर मौत हो गई थी। दो माह बाद ही सैफ की मौत से उसकी मां शहनाज बानो, मामी साजिया, भाई महताब आलम और नाना यूनुस रो-रोकर बेहाल हो गए हैं। मौत खींच लाई थी लोहिदा

सैफ अली शनिवार की सुबह गृहगांव एकहुआं चला गया था। वहां से दिन में करीब तीन बजे फिर ननिहाल आ गया। इसके बाद देरशाम घटना हो गई। मां शहनाज बानो रोते हुए बार-बार यही बात कह रही है कि उसका बेटा एक दिन घर पर रुक गया होता तो उसकी जान बच जाती।

सैफ की मौत के बाद वायरल वीडियो चर्चा में

सैफ अली की मौत के बाद वायरल हुआ एक वीडियो चर्चा का विषय बन गया है। इसमें डंडे और बैट लिए कुछ युवक बेंच और बाइक पर खड़े और बैठे नजर आ रही हैं। इसी दौरान पा‌र्श्व से आवाज आती है, हमें छेड़ो नहीं और जो हमें छेड़ता है, उसे हम छोड़ते नहीं। थानाध्यक्ष ने कहा कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। इसकी छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी