ग्रामीणों ने उचक्के को पकड़कर सौंपा, पुलिस ने छोड़ा

नागरिकों ने जिस उचक्के को रंगेहाथ पकड़कर सौंपा था कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग का मामला दर्ज कर निजी मुचलके पर छोड़ दिया। यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। एक माह में चोरी-छिनैती की कई घटनाओं को अंजाम देने का आरोपित युवक गत शुक्रवार को खुटहन तिराहे पर खड़े रामापुर गांव निवासी अंकुश यादव का मोबाइल फोन छीनकर भागने लगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 08:58 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 08:58 PM (IST)
ग्रामीणों ने उचक्के को पकड़कर सौंपा, पुलिस ने छोड़ा
ग्रामीणों ने उचक्के को पकड़कर सौंपा, पुलिस ने छोड़ा

जागरण संवाददाता, शाहगंज (जौनपुर) : नागरिकों ने जिस उचक्के को रंगेहाथ पकड़कर सौंपा था, कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग का मामला दर्ज कर निजी मुचलके पर छोड़ दिया। यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। एक माह में चोरी-छिनैती की कई घटनाओं को अंजाम देने का आरोपित युवक गत शुक्रवार को खुटहन तिराहे पर खड़े रामापुर गांव निवासी अंकुश यादव का मोबाइल फोन छीनकर भागने लगा। नागरिकों ने पीछा कर सुरिस के पास पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उचक्के के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय शांतिभंग की धारा में पाबंद कर शनिवार को छोड़ दिया। कुड़ियारी गांव निवासी संतोष कुमार यादव, अतुल जायसवाल ने चोरी के मामलों में उसके विरुद्ध नामजद तहरीर दी थी। पूछने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने कहा कि किसी ने तहरीर नहीं दी, इसलिए शांतिभंग की धारा में चालान करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी