छात्र को बदमाशों ने पिलाया विषाक्त पदार्थ, हालत बिगड़ी

जागरण संवाददाता मछलीशहर (जौनपुर) पंवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव के पास जौनपुर-र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 03:46 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 03:46 PM (IST)
छात्र को बदमाशों ने पिलाया विषाक्त पदार्थ, हालत बिगड़ी
छात्र को बदमाशों ने पिलाया विषाक्त पदार्थ, हालत बिगड़ी

जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर): पंवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव के पास जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की सुबह स्कार्पियो सवार बदमाशों ने कोचिग से लौट रहे छात्र को जबरन विषाक्त पदार्थ पिलाकर मारने की कोशिश की। छात्र का सीएचसी में उपचार चल रहा है। दूसरी बार हुई इस तरह से घटना से छात्र व उसके स्वजन खौफजदा हो गए हैं।

भुसौला गांव निवासी विवेक यादव पुत्र लालचंद दस दिन पूर्व घर से भैंस खोलकर ले जा रहे मवेशी चोरों में से एक को पकड़ लिया था। उसके शोर मचाने पर स्वजन व ग्रामीण ललकारते हुए दौड़े तो मवेशी चोर उसे कोई केमिकल सुंघाकर बेहोश करने के बाद साथी को छोड़कर भाग गए थे। ग्रामीणों ने पकड़े गए मवेशी चोर को पुलिस के हवाले कर दिया था। उक्त घटना से सहम गए किशोर ने कोचिग जाना बंद कर दिया था। स्वजन के समझाने-बुझाने पर विवेक सुबह खाखोपुर बाजार स्थित कोचिग सेंटर पर गया था। लौटते समय उक्त स्थान पर स्कार्पियो सवार तीन बदमाशों ने उसे पकड़कर जबरन विषाक्त पदार्थ पिला दिया। इसके बाद उसे वाहन में बैठाने लगे। विवेक के शोर मचाने पर पकड़ लिए जाने की डर से भाग गए। पीड़ित छात्र को स्वजन व ग्रामीण इलाज के लिए सीएचसी लाए। मनोज यादव का कहना है कि मवेशी चोरों ने दस दिन के भीतर दूसरी बार उनके भतीजे की जान लेने की कोशिश की है। तहरीर देने पर भी पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। इस बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में है। प्राइवेट अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है। मौके पर पूछताछ में घटना की पुष्टि नहीं हुई। हल्का दारोगा एमडी राजपूत मामले की छानबीन कर रहे हैं। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी