मनबढ़ों ने बस्ती में धावा बोलकर पटेल बिरादरी के लोगों को पीटा

जागरण संवाददाता मड़ियाहूं (जौनपुर) ददरा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर मनबढ़ों ने पटे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:28 PM (IST)
मनबढ़ों ने बस्ती में धावा बोलकर पटेल बिरादरी के लोगों को पीटा
मनबढ़ों ने बस्ती में धावा बोलकर पटेल बिरादरी के लोगों को पीटा

जागरण संवाददाता, मड़ियाहूं (जौनपुर): ददरा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर मनबढ़ों ने पटेल बस्ती में घुसकर एक ही परिवार की महिलाओं समेत आधा दर्जन लोगों को पीटकर घायल कर दिया। तहरीर दिए जाने पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर पटेल बस्ती के आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को कोतवाली के सामने रास्ता जाम कर नारेबाजी किया। पुलिस के तीन आरोपितों को हिरासत में लेने व मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देने पर लोगों ने रास्ता जाम समाप्त किया।

उक्त गांव निवासी राज कुमार पटेल का आरोप है कि गुरुवार को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उनकी बस्ती के लोगों ने सजातीय प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया था। इसी रंजिश को लेकर शुक्रवार की सुबह प्रधान पद के प्रत्याशी अवध नारायण यादव दर्जन भर समर्थकों के साथ उनके घर पर चढ़कर गालियां देने लगे। एतराज करने पर उन्हें, महेंद्र पटेल, राहुल पटेल और परिवार की तीन महिलाओं को पीटकर घायल कर दिया। कोतवाली में लिखित सूचना देने पर भी पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। इससे आक्रोशित पटेल बस्ती के सैकड़ों लोग पुलिस विरोधी नारेबाजी करते हुए कोतवाली के सामने पहुंचकर रास्ता जाम कर दिए। प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम घुसिया ने तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस पर रास्ता जाम समाप्त कर दिया गया। इस दौरान करीब पौन घंटे आवागमन बाधित रहा।

chat bot
आपका साथी