प्रदेश सरकार युवकों को उपलब्ध करा रही रोजगार

जागरण संवाददाता जौनपुर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में रविवार को र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 07:09 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 07:09 PM (IST)
प्रदेश सरकार युवकों को उपलब्ध करा रही रोजगार
प्रदेश सरकार युवकों को उपलब्ध करा रही रोजगार

जागरण संवाददाता, जौनपुर : उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में रविवार को राज्यमंत्री गिरीश यादव ने शुभारंभ किया। तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में सरकारी विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। इस मौके पर श्रम विभाग की तरफ से छात्रों को साइकिल वितरित की गई। राज्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं को लाभार्थियों में प्रमाणपत्र वितरित किया गया।

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार नवयुवकों को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। परंपरागत व्यवसाय करने वाले लोगों जैसे कुम्हार, हलवाई, बढ़ई, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर आदि लोगों को प्रशिक्षण दिलाकर टूल किट उपलब्ध करवा रही है, जिससे वह स्वयं का व्यवसाय कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश :-महिला-युवा-किसान, सबका विकास सबका सम्मान की थीम के साथ उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मना रही है।

इस मौके पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री, डीडीओ बीबी सिंह, जिला सेवा योजन अधिकारी राजीव सिंह, जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर राम, उपायुक्त उद्योग एसएस रावत आदि उपस्थित रहे। संचालन सहायक प्रबंधक उद्योग जय प्रकाश ने किया। इन्हें दिया गया योजनाओं का लाभ :-

मुख्य अतिथि ने उद्योग विभाग की स्वरोजगार योजना के तहत पांच लाभार्थियों को चंद्रकेतु सिंह को पाली बोरी निर्माण, पिकी गिरी को आर्गेनिक खाद, सर्वेश को नमकीन उद्योग, अजय कुमार यादव को डेरी उत्पाद, सलमान खान को ओडीओपी ऊनी दरी के लिए करीब 70 लाख रुपये का चेक एमवाईएसवाई, पीएमईजीपी एवं टूलकिट प्रशिक्षण योजना के तहत विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में मुन्ना हलवाई, नीलम पाल दर्जी, नंदलाल मौर्य बढई व विद्या देवी कुंहार व शिवेंद्र शर्मा नाई व ओडीओपी टूल किट प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारती सरोज, संतोषी, खुशवंत, सोनू पटेल, अनीता को टूलकिट वितरित किया गया। विधायक मड़ियाहूं लीना तिवारी व सांसद मछलीशहर प्रतिनिधि मुन्ना पटेल द्वारा कृषि एवं उद्यान विभाग के कुल 14 प्रगतिशील किसानों को प्रमाण-पत्र, कौशल विभाग के पांच लाभार्थियों में प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। श्रम विभाग के चिकित्सा सुविधा के तहत 1285 लाभार्थियों में तीन हजार रुपये प्रति श्रमिक खाते में स्थानांतरित किया गया। संत रविदास व शिक्षा सहायता के तहत 100 लाभार्थियों के पुत्र एवं पुत्रियों को जो 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेश के लिए साइकिल वितरित की गई।

chat bot
आपका साथी