शांत हो रही कोरोना की दूसरी लहर, संक्रमण दर घटकर हुई 3.62 फीसद

वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर अब शांत होने लगी है। कोरोना बंदी और जनमानस में जागरूकता का परिणाम है कि जिले में संक्रमण दर 12.12 फीसद से घटकर से घटकर 3.62 पर आ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:26 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:26 PM (IST)
शांत हो रही कोरोना की दूसरी लहर, संक्रमण दर घटकर हुई 3.62 फीसद
शांत हो रही कोरोना की दूसरी लहर, संक्रमण दर घटकर हुई 3.62 फीसद

जागरण संवाददाता, जौनपुर: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर अब शांत होने लगी है। कोरोना बंदी और जनमानस में जागरूकता का परिणाम है कि जिले में संक्रमण दर 12.12 फीसद से घटकर से घटकर 3.62 पर आ गया है। राहत की बात है कि मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है। अप्रैल माह में जहां रिकवरी दर 66.26 फीसद रही वहीं वर्तमान में बढ़कर 88.27 पर पहुंच गई है। इतना ही नहीं दो दिन से नए मरीजों का आंकड़ा भी 150 से नीचे आ गया है।

मार्च माह के अंतिम सप्ताह से महामारी ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी थी। अप्रैल माह में यह तबाही मचाई शुरू कर दी। बढ़ते संक्रमण का मुख्य कारण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव रहा। चहुंओर आक्सीजन व उपचार के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई थी। कोरोना बंदी और जिला प्रशासन की सक्रियता का परिणाम रहा कि महामारी धीरे-धीरे नियंत्रण में आने लगी है। मई माह के दूसरे पखवारे से हर दिन जहां नए मरीजों की संख्या कम हो रही है वहीं स्वस्थ होने का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि माह के अंत तक स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ जाएगी। जिले में संक्रमित 20600 मरीजों में 18183 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में सिर्फ 2209 सक्रिय मरीज हैं। वर्तमान में संक्रमण दर की स्थिति.

तिथि- पाजिटिव दर (फीसद में)

10 मई- 3.76

11 मई-3.73

12 मई-3.71

13 मई-3.68

14 मई-3.65

15 मई-3.62 सतहरिया में खुलेगा ट्रामा सेंटर

मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर राकेश कुमार ने बताया कि जनपद में कोरोना की दूसरी लहर थमने लगी है। रिकवरी दर बढ़ा है। बताया कि जनपद की सीमा पर स्थित सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में ट्रामा सेंटर खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। यहां गन्ना विभाग की मदद से बड़ा आक्सीजन प्लांट स्थापित करने के साथ ही सिटी स्कैन, एक्सरे मशीन आदि अत्याधुनिक संसाधनों से लैस अस्पताल खोलने की योजना है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रामा सेंटर के खुल जाने से सड़क हादसों घायलों व गंभीर मरीजों के उपचार में सुविधा होगी।

chat bot
आपका साथी