थाने से हथकड़ी समेत भागा लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार

थाने से हथकड़ी समेत 17 जुलाई की भोर में फरार हुए 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर चंदन सोनकर को पुलिस ने सोमवार की भोर में चोरसंड के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। चंदन के पैर में दो गोलियां लगीं। हालांकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ है। बदमाश चंदन को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेटर रेफर कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:52 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:03 PM (IST)
थाने से हथकड़ी समेत भागा लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार
थाने से हथकड़ी समेत भागा लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, गौराबादशाहपुर (जौनपुर) : थाने से हथकड़ी समेत 17 जुलाई की भोर में फरार हुए 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर चंदन सोनकर को पुलिस ने सोमवार की भोर में चोरसंड के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। चंदन के पैर में दो गोलियां लगीं। हालांकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ है। बदमाश चंदन को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेटर रेफर कर दिया गया है।

बीती 16 जुलाई की रात गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में केशवपुर रेलवे क्रासिग के पास प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के दांडी निवासी ट्रक चालक शमशीर से लूट की घटना हुई थी। उसके शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने लुटेरे चंदन सोनकर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर चंदन भोर में ही थाने से हथकड़ी समेत फरार हो गया था।

एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार के अनुसार थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर श्रीप्रकाश राय के नेतृत्व में पुलिस टीम चंदन की खोज करते हुए उसके पैतृक निवास राउरकेला पहुंची। पता चला कि चंदन ट्रेन से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) निकल चुका है। तब वहां की पुलिस की मदद से चंदन को बिलासपुर स्टेशन से गिरफ्तार कर जौनपुर लाया गया। पूछताछ में चंदन ने थाने से भागने के बाद चोरसंड में हथकड़ी गाड़ने की बात कुबूली। पुलिस टीम चंदन को लेकर हथकड़ी बरामद करने चोरसंड पहुंची। वहां बाइक लेकर घात लगाए मौजूद उसके साथी कोतवाली क्षेत्र के ही संजय मौर्य, सलमान व करिया यादव चंदन को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर गोलियां चलाने लगे।

सिपाही अनिल यादव गोली लगने से जख्मी हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चंदन के दोनों पैरों में गोलियां लगीं और वह गिर पड़ा। चंदन सोनकर पर दर्ज हैं नौ मुकदमे

हिस्ट्रीशीटर चंदन सोनकर के विरुद्ध शहर कोतवाली व गौराबादशाहपुर थानों में धोखाधड़ी, एनडीपीएस एक्ट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, लूट, हत्या के प्रयास व आ‌र्म्स एक्ट के तहत नौ मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर श्रीप्रकाश राय, केराकत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन, एसआइ देवेंद्र कुमार पाल, हेड कांस्टेबल विनोद यादव, प्रमोद यादव, संदीप सिंह, कांस्टेबल अनिल यादव, रवींद्र कुमार। पहले इन्कार, फिर इकरार, तब एफआइआर

गौराबादशाहपुर : चंदन सोनकर के हथकड़ी समेत थाने से फरार होने पर महकमे में खलबली मच गई थी। एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार, सीओ केराकत शुभम तोदी भी थाने में छानबीन करने आ गए थे। उस समय पुलिस अधिकारी किसी अपराधी के थाने से फरार होने से इन्कार करते रहे। चर्चा आम होने पर चंदन सोनकर के थाने से हथकड़ी समेत फरार होने का इकरार करते हुए उसी दिन उसके विरुद्ध धारा 224 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मामले की जांच सीओ शुभम तोदी को सौंपी गई थी। कहीं गिरफ्तारी के बाद तो नहीं घोषित कर दिया पुरस्कार

चंदन सोनकर पर कहीं गिरफ्तारी के बाद तो पुरस्कार घोषित नहीं कर दिया गया। 22 जुलाई को एएसपी (सिटी) व सीओ केराकत ने पूछने पर हिस्ट्रीशीटर पर पुरस्कार घोषित किए जाने से साफ इन्कार किया था। यह भी उल्लेखनीय है कि चंदन सोनकर की जगह एसओजी ने गफलत में पचहटिया निवासी चंदन चौहान को पिछले दिनों घर से उठा लिया था। दो घंटे तक सख्ती से पूछताछ की थी। बाद में चूक का एहसास होने पर उसे घर ले जाकर छोड़ दिया था। उस दिन पूछे जाने पर एसओजी स्वाट प्रभारी आदेश त्यागी ने जवाब दिया था कि किसी चंदन सोनकर की वह तलाश ही नहीं कर रहे हैं तो चंदन चौहान को उठाने और छोड़ने का सवाल कहां पैदा होता है।

chat bot
आपका साथी