योजना बंद हुए एक साल, नहीं बन पाए 110 आवास

जागरण संवाददाता, जौनपुर : सूबे में भाजपा की सरकार बनने के बाद लोहिया आवास योजना बंद कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Apr 2018 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 06 Apr 2018 10:20 PM (IST)
योजना बंद हुए एक साल, 
नहीं बन पाए 110 आवास
योजना बंद हुए एक साल, नहीं बन पाए 110 आवास

जागरण संवाददाता, जौनपुर : सूबे में भाजपा की सरकार बनने के बाद लोहिया आवास योजना बंद कर दी गई। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लागू इस योजना के पात्रों को कई माह बाद बजट आवंटित किया गया, ¨कतु आज भी 110 लोहिया आवास अधूरे हैं। यह अलग बात है कि इनमें अधिकांश छत स्तर पर हैं, जबकि 14 के अपात्र होने के कारण उन्हें धन जारी नहीं किया जा रहा है।

सपा के शासन काल में झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को आवास उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए लोहिया आवास योजना लागू की गई। योजना के तहत आवास निर्माण के लिए 3 लाख 5 हजार रुपये कुल लागत निर्धारित की गई। इसमें 2 लाख 75 रुपये भवन निर्माण और 30 हजार रुपये सोलर लाइट में खर्च किया जाना था। योजना के तहत पात्रों का चयन किया गया, ¨कतु 11 ब्लाकों में कुल 96 लाभार्थियों के पात्र होने के बाद भी बजट के अभाव में उनके आवास लटक गए, जबकि खुटहन और सिरकोनी ब्लाक से 14 लाभार्थियों के अपात्र मिलने के कारण उनके बजट पर रोक लगा दी गई। हालांकि योगी सरकार ने कुछ माह बाद पात्र लाभार्थियों के लिए बजट जारी किया, लेकिन इनके आवास आज भी अधूरे हैं। यह अलग बात है कि उच्चाधिकारियों द्वारा अब इन आवासों को पूर्ण कराने के लिए संबंधित जिम्मेदारों पर दवाब बनाया जा रहा है। वहीं जन सूचना अधिकार के तहत मांगी गई सूचना से यह बात भी सामने आई कि इन लाभार्थियों में कुछ के खाते गलत हैं तो कुछ की मांग न होने पर उन्हें बजट जारी नहीं किया गया है।

किस ब्लाक में कितने आवास अधूरे

ब्लाक- आवास

केराकत-32

मुफ्तीगंज-19

शाहगंज-14

बरसठी-7

रामपुर-7

डोभी-5

मछलीशहर-4

सुइथाकला-3

खुटहन-3

सिकरारा-1

बदलापुर-1

chat bot
आपका साथी