प्रमाण पत्र की मांग को लेकर गोंड महासभा ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता केराकत (जौनपुर) अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र की मांग को लेकर अखिल भारतव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 05:16 PM (IST)
प्रमाण पत्र की मांग को लेकर गोंड महासभा ने किया प्रदर्शन
प्रमाण पत्र की मांग को लेकर गोंड महासभा ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, केराकत (जौनपुर): अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र की मांग को लेकर अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के लोगों ने सोमवार को तहसील में प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। विरोध प्रदर्शन कर रहे महासभा के लोगों का कहना रहा कि जब तक प्रमाण पत्र जारी नहीं होगा तब तक धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा। धरने में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग कर सहयोग दिया।

अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के लोग दोपहर में स्थानीय डाक बंगले पर एकत्रित हुए। इसके बाद जुलूस निकालते हुए तहसील परिसर में पहुंचे। जहां परिसर में सभी लोग एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गोंड ने कहा कि प्रमाण पत्र जारी न करना गोंड समाज के लोगों को संवैधानिक अधिकार से वंचित करने जैसा है। उन्होंने कहा कि जब तक हम लोगों जाति को प्रमाण पत्र जारी नहीं हो जाता, तब तक हम लोग धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। धरने को प्रदेश मंत्री रामपलट, जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार गोंड, तहसील अध्यक्ष मोहन राम गोंड, सपा के पूर्व विधायक गुलाब सरोज, रामावतार सोनकर, नीरज पहलवान, राकेश यादव आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके अमरजीत गोंड, लालजी, हेमन्त, किरन देवी, शिवशंकर, विजय बहादुर गोंड आदि रहे।

chat bot
आपका साथी