संक्रमण की थमी रफ्तार, सिर्फ पांच मिले पाजिटिव

जागरण संवाददाता जौनपुर कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:23 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:23 PM (IST)
संक्रमण की थमी रफ्तार, सिर्फ पांच मिले पाजिटिव
संक्रमण की थमी रफ्तार, सिर्फ पांच मिले पाजिटिव

जागरण संवाददाता, जौनपुर: कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 98.56 फीसद पहुंच गया है। मंगलवार को जहां सिर्फ पांच नए मरीज मिले, वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 93 हो गई है। जिले की संक्रमण दर 2.84 फीसद व मृत्युदर कम होकर 1.02 फीसद पर आ गई है। जिले में नए मरीजों की संख्या जहां लगातार कम हो रही है, वहीं स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को पांच लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद महामारी से संक्रमित होने वालों संख्या 22452 पहुंच गई है, हालांकि 22129 स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें 230 ने दम तोड़ दिया है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 93 पर सिमट गई है। संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सभी विकास खंडों में टीमों ने कैंप लगाकर 4782 लोगों की जांच की। इनमें 3218 का एंटीजन किट व 1564 का आरटी-पीसीआर से जांच की गई।

chat bot
आपका साथी