पीड़ितों का आंकड़ा पांच हजार पार, सक्रिय मरीज सिर्फ 564

जागरण संवाददाता जौनपुर वैश्विक महामारी के संक्रमण से पीड़ित होने वालों का जनपद में आंक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:13 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:36 PM (IST)
पीड़ितों का आंकड़ा पांच हजार पार, सक्रिय मरीज सिर्फ 564
पीड़ितों का आंकड़ा पांच हजार पार, सक्रिय मरीज सिर्फ 564

जागरण संवाददाता, जौनपुर: वैश्विक महामारी के संक्रमण से पीड़ित होने वालों का जनपद में आंकड़ा सोमवार को पांच हजार के पार हो गया। राहत की बात यह है कि वर्तमान में सिर्फ 564 ही सक्रिय मरीज हैं। सोमवार को जहां 66 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई वहीं 52 नए कोरोना पाजिटिव मिले हैं। जिले में अब तक कुल 5046 मरीज मिले हैं। इनमें 4417 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। गंभीर रूप से पीड़ित 65 की मौत हो चुकी है। संक्रमण पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार जिले भर से 2097 लोगों का नमूना लिया गया।

जलालपुर क्षेत्र के त्रिलोचन स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में मालिक समेत 60 मजदूरों, कर्मचारियों की जांच की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर अधीक्षक डाक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम ने 20 लोगों की एंटीजन किट से जांच की और 40 लोगों का आरटी-पीसीआर से जांच के लिए नमूना लिया। टीम में डा. रामजी भारती, डा. रंजना राय, डा. अजित यादव, दिनेश सिंह, नेहा राय आदि रहे। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज में आयोजित शिविर में 88 लोगों की जांच की गई। चिकित्सा अधीक्षक डा. आरडी सिंह यादव ने बताया कि 38 की जांच किट से की गई। जिसमें एक संक्रमित मिला, 50 लोगों का नमूना लेकर भेजा गया। इसी क्रम में नौपेड़वा सीएचसी पर शिविर लगाकर कोरोना जांच की गई। डा. जनार्दन यादव ने बताया कि स्वास्थ्य टीम ने कुल 53 लोगों की जांच हुई। इनमें एक युवक पॉजिटिव पाया गया।

chat bot
आपका साथी