चौपाल लगाकर प्रभारी मंत्री ने योजनाओं की जानी हकीकत

जागरण संवाददाता जौनपुर जिले के प्रभारी व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल युवा कल्याण एवं पंचाय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:31 PM (IST)
चौपाल लगाकर प्रभारी मंत्री ने योजनाओं की जानी हकीकत
चौपाल लगाकर प्रभारी मंत्री ने योजनाओं की जानी हकीकत

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जिले के प्रभारी व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज उपेंद्र तिवारी शुक्रवार को सुजानगंज ब्लाक के सरायकेवट में पहुंचे। यहां पर इन्होंने चौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी। साथ ही सीडीओ को निर्देशित किया कि पात्रों को उनका लाभ मिले और गांव में लोगों के दरवाजे तक विकास कार्य होने चाहिए।

राज्यमंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल को निर्देशित किया कि गांव में कैंप लगाकर सरकार की चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित कराएं। सफाई कर्मी को निर्देशित किया कि गांव में सफाई करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत सरायकेवट में पिछले 15 सालों में कराए गए कार्यों की जांच की जाएं। इस दौरान राशनकार्ड, पेंशन, गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मनरेगा के संबंध में समीक्षा की। इस मौके पर राज्यमंत्री, विधायक अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी