ठीक नहीं है दोनों भाइयों के परिवार की माली हालत

जागरण संवाददाता जौनपुर पांच वर्ष पूर्व जमालुद्दीन व गतवर्ष उनके बड़े भाई कमरुद्दीन के इंतकाल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:18 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:18 PM (IST)
ठीक नहीं है दोनों भाइयों के परिवार की माली हालत
ठीक नहीं है दोनों भाइयों के परिवार की माली हालत

जागरण संवाददाता, जौनपुर:

पांच वर्ष पूर्व जमालुद्दीन व गतवर्ष उनके बड़े भाई कमरुद्दीन के इंतकाल के बाद जेठानी शन्नो व देवरानी संजीदा ही घर की मुखिया थीं। सबसे बड़े बेटे नसीरुद्दीन के सऊदी अरब जाकर कमाने के बाद शन्नो के परिवार की माली हालत में थोड़ा-बहुत सुधार हो गया था, लेकिन संजीदा बड़े बेटे वजीउद्दीन के गृहस्थी चलाने में हाथ बंटाने से किसी तरह दो जून की रोटी का जुगाड़ कर पाती थी।

कमरुद्दीन की सबसे बड़ी बेटी दिलरुबा शादी के बाद परिवार के साथ मुंबई रहती है। बेटों में सबसे बड़ा नसीरुद्दीन रोजी-रोटी के सिलसिले में सऊदी अरब रहता है। बाकी चार पुत्र असदुद्दीन, गयासुद्दीन, असीसुद्दीन, तजीबुद्दीन व दो बेटियां चांदनी व अलसल्लाह घर पर रहती थीं। नसीरुद्दीन के सऊदी अरब से भेजे जाने वाले रुपये से ही शन्नो गृहस्थी चला रहीं थीं। ससुर के सात दशक पहले बनवाए गए मकान के बेहद जर्जर हो जाने के बाद भी हादसे में जेठानी-देवरानी ने पीएम आवास योजना के लिए आवेदन नहीं किया था।

chat bot
आपका साथी