जनपद को मिली 145 स्वास्थ्य केंद्रों की सौगात

जागरण संवाददाता जौनपुर सुदूर ग्रामीण अंचलों में बेहतर चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने के लि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:15 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:15 PM (IST)
जनपद को मिली 145  स्वास्थ्य केंद्रों की सौगात
जनपद को मिली 145 स्वास्थ्य केंद्रों की सौगात

जागरण संवाददाता, जौनपुर: सुदूर ग्रामीण अंचलों में बेहतर चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। इसी क्रम में रविवार को 145 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों की सौगात मिली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य उप केंद्रों का वर्चुअल लोकार्पण किया। सीएम ने मां-नवजात ट्रेकिग एप मंत्र भी लांच किया।

मुख्यमंत्री के वर्चुअल उद्घाटन पर कलेक्ट्रेट परिसर के एनआइसी कांफ्रेंस कक्ष में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह के अलावा चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सीएमओ ने बताया कि सरकार की मंशा है कि जिले के कोने-कोने तक सभी को प्राथमिक और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। इस दौरान एसीएमओ डाक्टर आरके सिंह, डाक्टर सत्यनारायण हरिश्चंद्र, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी नरेंद्र सिंह, डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी, डीसीपीएम खुबेब रजा, जिला लेखा प्रबंधक संजय सिंह रघुवंशी सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी