ग्रामीण क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों की नहीं हो रही मरम्मत

क्षेत्र की मुख्य सड़क मछलीशहर-जंघई मार्ग मछलीशहर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 04:35 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 04:35 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों की नहीं हो रही मरम्मत
ग्रामीण क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों की नहीं हो रही मरम्मत

जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर): क्षेत्र की मुख्य सड़क मछलीशहर-जंघई मार्ग, मछलीशहर-बरईपार मार्ग सहित ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों की हालत दयनीय हो गई है। बारिश के बाद टूटी सड़कों की विभाग मरम्मत नहीं करा रहा है। जगह-जगह गड्ढा होने के कारण यह सड़कें जानलेवा बनी हुई हैं। आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं, कितु पीडब्ल्यूडी विभाग किसी बड़ी घटना के इंतजार में आंखें मूंद बैठा हुआ है।

मुख्य सड़कों के अलावा खजुरहट, जुड़ऊपुर, पहाड़पुर, परसूपुर, रामपुर, बटनहित, छाछो, आनापुर, जमालपुर सहित कई दर्जन गांवों में जाने वाली पक्की सड़कों की हालत बदतर हो चुकी है। चाहे लोक निर्माण विभाग हो या जिला विकास योजना विभाग या मंडी समिति की निर्मित सड़क हों, सभी जीर्ण-शीर्ण हो चुकी हैं। सड़कों पर बड़ी-बड़ी गिट्टियां व बोल्डर राहगीरों के लिए खतरा बन चुकी हैं। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। वाहन व साइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। जल निकासी की समस्या व सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण के कारण बारिश में सड़कें डूब जाती हैं और घटिया निर्माण व मरम्मत के कारण जल्द ही सड़कों का वजूद समाप्त हो जाता है। खजुरहट-जुड़ऊपुर ग्राम विकास योजनांतर्गत बनी सड़क की अभी तक मरम्मत न होने से ग्रामवासी अमित सिंह, अयोध्या प्रसाद यादव, डब्बू सिंह, लल्लन पटेल, अजय सिंह, राम आसरे सरोज, राम फकीर सहित सभी ग्रामवासी संबंधित विभाग व शासन-प्रशासन को कोस रहे हैं। इसी तरह आनापुर-अरुआंवा सड़क के अगल-बगल के सुंदर तिवारी, अशोक यादव, संतोष तिवारी, अरुण यादव, विपिन यादव के अनुसार बार-बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।

chat bot
आपका साथी