बैंक फ्रेंचाइजी से नकदी लूटने वाले बदमाश 11 दिन बाद भी पकड़ से दूर

भारतीय स्टेट बैंक के फ्रेंचाइजी से दिनदहाड़े 70 हजार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:25 PM (IST)
बैंक फ्रेंचाइजी से नकदी लूटने वाले बदमाश 11 दिन बाद भी पकड़ से दूर
बैंक फ्रेंचाइजी से नकदी लूटने वाले बदमाश 11 दिन बाद भी पकड़ से दूर

जागरण संवाददाता, महराजगंज (जौनपुर): भारतीय स्टेट बैंक के फ्रेंचाइजी से दिनदहाड़े 70 हजार रुपये लूट लेने वाले बाइक सवार बदमाश 11 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। लुटेरों की गिरफ्तारी न होने से इलाके के लोग खासतौर से कारोबारी खौफजदा हैं।

दुगौली निवासी प्रदीप कुमार स्टेट बैंक आफ इंडिया के फ्रेंचाइजी हैं। उनका महराजगंज कस्बा में ग्राहक सेवा केंद्र है। गत 12 जुलाई को प्रदीप कुमार ने लेन-देन के लिए भारतीय स्टेट बैंक की कोल्हुआ शाखा में अपने खाते से 2.85 लाख रुपये निकाले। संयोग ही था कि 2.15 लाख रुपये उन्होंने जेब में रखे और बाकी 70 हजार बैग में रखकर बाइक से लेकर बैंक से अपने केंद्र के लिए चले। भटपुरा नहर के पास अपाचे सवार तीन बदमाशों ने पीछे से बाइक से धक्का मारकर गिरा दिया। जब तक वह कुछ समझ पाते बदमाश बैग छीनकर भाग गए। जेब में रखे हुए रुपये सुरक्षित बच गए। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उपचार कराया। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश गमछे से मुंह ढंके हुए थे। सीओ बदलापुर चोब सिंह ने भी आकर मौका मुआयना करने के साथ ही पीड़ित से पूछताछ की थी। घटना के 11 दिन बाद भी लुटेरों की गिरफ्तारी तो दूर की बात पुलिस उन्हें चिह्नित भी नहीं कर सकी है। घटना के दिन से ही पुलिस हाथ-पांव मार रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर चुकी है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय का कहना है कि छानबीन सही दिशा में चल रही है। जल्द ही लुटेरों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी