20 वर्ष पूर्व बना पुल, आज तक नहीं बन सकी रेलिग

सरकार और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण विकास खंड रामपुर में वरुणा नदी के छेरहटी घाट पर दो दशक पूर्व बना पुल आज तक रेलिग विहीन है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 04:07 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 04:07 PM (IST)
20 वर्ष पूर्व बना पुल, आज तक नहीं बन सकी रेलिग
20 वर्ष पूर्व बना पुल, आज तक नहीं बन सकी रेलिग

जागरण संवाददाता, सुरेरी (जौनपुर): सरकार और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण विकास खंड रामपुर में वरुणा नदी के छेरहटी घाट पर दो दशक पूर्व बना पुल आज तक रेलिग विहीन है। इसके चलते हर पल दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। विकास खंड के करीब पचास गांवों के लोगों को पड़ोसी जनपद भदोही से सीधे संपर्क की जरुरत को देखते हुए करीब दो दशक पूर्व विधायक व मायावती सरकार में मंत्री रहे वंश नारायण सिंह पटेल ने छेरहटी घाट पर पुल स्वीकृत कराया था। 22 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण हुआ, लेकिन पुल पर रेलिग आज तक नहीं बन सका है। इसी पुल से होकर 50 गांवों के लोग भदोही आते-जाते हैं। रख-रखाव के अभाव में पुल की दशा भी खराब हो गई है। रेलिग न होने से आए दिन दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। अच्छेलाल पांडेय, श्रीराम पांडेय, लालजी पांडेय, अभय सिंह, श्याम पांडेय, चिटू पांडेय, मिटू पांडेय, पूर्व प्रधान शेषमणि सरोज आदि ग्रामीणों ने जनहित में पुल की मरम्मत व रेलिग का निर्माण कराए जाने की सरकार से मांग की है। इस बारे में विधायक लीना तिवारी ने कहा मुझे जानकारी नहीं थी। जल्द ही इस पुल की मरम्मत व रेलिग निर्माण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजूंगी। स्वीकृति और जल्द कार्य कराने के लिए हरसंभव प्रयास करुंगी।

chat bot
आपका साथी