समस्याओं के निराकरण तक जारी रहेगा आंदोलन

जागरण संवाददाता जौनपुर परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 04:04 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 04:04 PM (IST)
समस्याओं के निराकरण तक जारी रहेगा आंदोलन
समस्याओं के निराकरण तक जारी रहेगा आंदोलन

जागरण संवाददाता, जौनपुर:

परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को ब्लाक पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांगपत्र केराकत विधायक दिनेश चौधरी को सौंपा। उनसे शिक्षकों की लंबित मांगों को मुख्यमंत्री के सामने उठाने की बात कही। जिलाध्यक्ष ने कहा कि लंबित समस्याओं का निराकरण न होने पर आंदोलन जारी रहेगा।

बताया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) ने गत चार अक्टूबर को पूरे प्रदेश में परिषदीय शिक्षकों की वर्षों लंबित प्रमुख सात सूत्रीय मांगों के संदर्भ में जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा था, लेकिन मांगों के प्रति गंभीरता पूर्वक विचार न करने पर संगठन आंदोलन को बाध्य हुआ हैं। इसी क्रम में आंदोलन का द्वितीय चरण पूरे प्रदेश में प्रारंभ हो रहा है। इसके तहत जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिक्षकों की मांगों के निस्तारण के संदर्भ ज्ञापन सौंपा जा रहा है। विधायक दिनेश चौधरी ने आश्वस्त किया कि वाजिब मांगों के संदर्भ में मुख्यमंत्री को पत्रक भेजने के साथ ही उस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का निवेदन भी करूंगा। इस दौरान जिला मंत्री सतीश पाठक ने बताया कि 27 अक्टूबर तक समस्त जनपदीय एवं ब्लाक पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजेंगे। जहां संगठन मंत्री अश्वनी कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह, संतोष सिंह, सरोज सिंह, विशाल सिंह, प्रदीप सूर्या, शशांक शेखर मिश्र आदि शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी